कोलकाता: टीम इंडिया में आने के लिए संघर्ष कर रहे बाएं हाथ के दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सभी भारतीय क्रिकेटरों के आदर्श हैं। गंभीर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा ‘हम सभी को सचिन की कमी महसूस होगी क्योंकि वह न केवल सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर हैं बल्कि वह प्रेरणादायक भी हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य जीत दर्ज करना होता है चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो।’
सचिन ने अगले महीने अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है। एक प्रमोशनल कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां पहुंचे गंभीर से जब पूछा गया कि क्या वह सचिन के आखिरी दो टेस्टों को देखने के लिए ईडन गार्डन और मुंबई में मौजूद रहना चाहेंगे तो उन्होंने कहा ‘न सिर्फ दोस्त होने के नाते बल्कि देश के सबसे प्रेरणादायी क्रिकेटर के प्रति सम्मान में नजरिए से भी मैं दोनों मैचों में मौजूद रहने की कोशिश करूंगा।’
टीम इंडिया में वापसी के बारे में गंभीर ने कहा ‘टीम में वापसी के लिए मैं कडी मेहनत कर रहा हूं। मुझमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है और मुझे उम्मीद है कि मेरी मेहनत रंग लाएगी और मैं फिर से राष्ट्रीय टीम में वापसी करूंगा।’