सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे: संगकारा

0

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि वो चाहते हैं कि उनकी टीम के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में पुणे वारियर्स के खिलाफ कल होने वाले शुरूआती मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।संगकारा ने हैदराबाद में मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, यह मुश्किल मैच होगा। पुणे वारियर्स काफी अच्छी टीम है। उनकी टीम में शानदार खिलाड़ी हैं।… सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे: संगकारा

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि वो चाहते हैं कि उनकी टीम के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में पुणे वारियर्स के खिलाफ कल होने वाले शुरूआती मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।संगकारा ने हैदराबाद में मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, यह मुश्किल मैच होगा। पुणे वारियर्स काफी अच्छी टीम है। उनकी टीम में शानदार खिलाड़ी हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।बकौल संगकारा, हमने इस बारे में काफी चर्चा की कि हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम इस रणनीति के मुताबिक ही खेलें, मुझे लगता है कि इससे हम किसी भी टीम को रोक सकते हैं।सनराइजर्स पिछले पांच सत्र में अलग प्रबंधन के तले डेक्कन चार्जर्स के नाम से खेलती थी। टूर्नामेंट में अब तक टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। उन्होंने 2009 में दक्षिण अफ्रीका में खिताब जीता था जबकि 2010 में चौथे स्थान पर रहा था। लेकिन अन्य सत्र में टीम तालिका में निचले स्थान पर ही रही थी।बकौल संगकारा, मैच के लिए आप विशेष रणनीति बनाते हो लेकिन अहम है कि आप मैदान पर इनका कार्यान्वयन किस तरह करते हो। अगर आप इसके हिसाब से मैदान में नहीं खेल पाते तो यह मायने नहीं रखता कि आप कितनी अच्छी तरह योजना बनाते हो।