सहवाग को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल : सुनील नरेन

0

सुनील नरेन अपनी करिश्माई स्पिन से भले ही बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हो, लेकिन वेस्टइंडीज के इस आफ स्पिनर ने खुलासा किया कि लचर फार्म मंे चल रहे भारतीय बल्लेबाज वीरंद्र सहवाग को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है।कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर ने कहा, सबसे मुश्किल बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग होगा। यह मायने नहीं रखता कि परिस्थिति कैसी हैं। वह मैदान पर उतरकर अ… सहवाग को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल : सुनील नरेन

सुनील नरेन अपनी करिश्माई स्पिन से भले ही बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हो, लेकिन वेस्टइंडीज के इस आफ स्पिनर ने खुलासा किया कि लचर फार्म मंे चल रहे भारतीय बल्लेबाज वीरंद्र सहवाग को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है।कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर ने कहा, सबसे मुश्किल बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग होगा। यह मायने नहीं रखता कि परिस्थिति कैसी हैं। वह मैदान पर उतरकर अपनी भूमिका निभाता है। इसलिए उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। नरेन ने मुथैया मुरलीधरन को सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार दिया।गौरतलब है पिछले सत्र में केकेआर की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले नारायण ने इस सत्र में भी दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 13 रन के एवज में चार विकेट लेकर शानदार शुरुआत की। उन्होंने कहा कि वह कुछ अलग नहीं करते बल्कि अपने बेसिक्स पर कायम रहते हैं।नरेन ने कहा, मेरी तैयारियां कुछ भी अलग नहीं होती। मैं केवल अपने बेसिक्स पर कायम रहता हूं। भारतीय विकेट स्पिनरों के अनुकूल होते हैं और मैं समझता हूं इससे मुझे थोड़ा फायदा मिलता है। मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि बल्लेबाज मुझसे दहशत में रहते हैं। मैं केवल अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं।उन्होंने इसके साथ ही कहा कि केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर उनका सही उपयोग करते हैं। इस कैरेबियाई स्पिनर ने कहा, गौती को खेल के बारे में अच्छी जानकारी है और वह मेरा सही उपयोग करता है। चाहे मेरा प्रदर्शन अच्छा हो या खराब मैं मैदान पर उतरकर अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाता हूं।नरेन ने स्वीकार किया कि सफेद गेंद से उन्हें अधिक सफलता मिलती है। उन्होंने कहा, मुझे सफेद गेंद से अधिक सफलता मिली है लेकिन मुझे सफेद और लाल दोनों तरह की गेंदों से गेंदबाजी करने में मजा आता है।