साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में पहुंच गया है। जीत के लिए 176 रनों का टारगेट इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट खोकर 37.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया।हालांकि साउथ अफ्रीका द्वारा जीत के लिए दिए गए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, ओपनिंग बल्लेबाज कुक 6 रन और बेल 20 रन…
साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में पहुंच गया है। जीत के लिए 176 रनों का टारगेट इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट खोकर 37.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया।हालांकि साउथ अफ्रीका द्वारा जीत के लिए दिए गए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, ओपनिंग बल्लेबाज कुक 6 रन और बेल 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ट्रॉट की शानदार 82 और रॉट की 48 रनों की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर फाइनल में कदम रख दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 80 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ 175 रन बनाए। इस मैच में साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। एक बार तो ऐसा लगा कि पूरी टीम 100 रनों के भीतर की सिमट जाएगी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम शुरू में ही दबाव में आ गई। रोबिन पीटरसन (30) और फाफ डु प्लेसिस (26) को छोड़कर शीर्ष क्रम का उसका कोई बल्लेबाजी दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया। लेकिन बायें हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने नाबाद 56 रन और रोरी क्लेनवेल्ट ने 43 रन के साथ 16 ओवर में नौवें विकेट के लिए 95 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मिलर ने अपनी नाबाद पारी के दौरान 51 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। क्लेनवेल्ट ने भी 61 गेंद में चार चौके और एक छक्का जड़ा।इससे पहले जब लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास के अपने सबसे न्यूनतम स्कोर में से एक पर सिमट जाएगा, तब मिलर और क्लेनवेल्ट ने सकारात्मक बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला। ब्राड ने अंतत: शार्ट गेंद पर क्लेनवेल्ट को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। बटलर ने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करते हुए छह कैच लपके। अंतिम बल्लेबाज लोनवाबो सोतसोबे उनका छठा शिकार बने। तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन (14 रन पर दो विकेट) और स्टीवन फिन (45 रन पर एक विकेट) ने नयी गेंद से शानदार गेंदबाजी की, जबकि स्टुअर्ट ब्राड (50 रन पर तीन विकेट) और आफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल (19 रन पर तीन विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया।इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। अब इंग्लैंड का मुकाबला फाइनल में भारत या श्रीलंका में से किसी एक के साथ होगा। गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी।