तो भारत की एस बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल का इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज खिताब बचाने का सपना टूट गया है। सेमीफाइनल में जर्मनी की जूलियन शेंक ने सायना को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराया।एक शॉट्स के साथ ही इंडोनेशियन ओपन सीरीज़ में डिफेंडिंग चैंपियन सायना का सफर हो गया खत्म और इसके साथ ही सायना की चौथी बार इंडोनेशिया ओपन खिताब जीतने की टूट गई उम्मीदें… तो भारत की एस बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल का इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज खिताब बचाने का सपना टूट गया है। सेमीफाइनल में जर्मनी की जूलियन शेंक ने सायना को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराया।एक शॉट्स के साथ ही इंडोनेशियन ओपन सीरीज़ में डिफेंडिंग चैंपियन सायना का सफर हो गया खत्म और इसके साथ ही सायना की चौथी बार इंडोनेशिया ओपन खिताब जीतने की टूट गई उम्मीदें। फोर्थ सीड जर्मनी की जूलियन शेंक ने सायना को एक कड़े मुकाबले में 12-21, 21-13 और 21-14 से हरा दिया।सायना ने पहले सेट में शानदार आगाज किया। नेट ड्रॉप शाट्स, लंबी रैली और ताकतवर स्मैश शॉट्स के जरिए शेंक को कोर्ट पर नचाकर रख दिया। सायना के खेल का शेंक के पास कोई जवाब नहीं दिखा और 21-12 से सायना ने यह सेट अपने नाम कर लिया।दूसरे सेट में शेंक बिल्कुल बदले हुए अंदाज और एक अलग रणनीति के साथ कोर्ट पर उतरी। शेंक ने सायना को कोर्ट के पास नहीं खिलाकर लंबी-लंबी रैलियों में उलझाया जिसकी वजह से सायना गलतियां पर गलतियां करने पर हो गई मजबूर, लिहाजा शेंक ने दूसरा सेट 21-13 से अपने नाम कर लिया।दूसरे सेट के बाद तीसरे सेट में भी शेंक ने सायना को वापसी करने का नहीं दिया कोई मौका। कोर्ट पर शेंक की आक्रमकता का सायना के पास नहीं दिखा कोई जवाब और शेंक ने इस तीसरे और निर्णायक सेट 21-14 से जीत न केवल सायना के अभियान का अंत कर दिया बल्कि सीजन के पहले खिताब की तलाश को और भी कर दिया लंबा।