सुरेश-रोहित आईपीएल में छक्‍कों के शतकवीर

0

आईपीएल में अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाज़ों ने 100 से ज्यादा छक्के लगाए हैं, लेकिन इन तीन खिलाड़ियों की लिस्ट में युवराज, सहवाग और धोनी जैसे बिग हिटर्स शामिल नहीं हैं, बल्कि आईपीएल में तो छक्कों के मामले में आर फैक्टर ने धूम मचा रखी है। ये दो जोशिले बल्लेबाज़ हैं सुरेश रैना और के रोहित शर्मा।रंगीन रण में छक्के जड़ने के मामले में अगर क्रिस गेल है, तो उनक… सुरेश-रोहित आईपीएल में छक्‍कों के शतकवीर

आईपीएल में अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाज़ों ने 100 से ज्यादा छक्के लगाए हैं, लेकिन इन तीन खिलाड़ियों की लिस्ट में युवराज, सहवाग और धोनी जैसे बिग हिटर्स शामिल नहीं हैं, बल्कि आईपीएल में तो छक्कों के मामले में आर फैक्टर ने धूम मचा रखी है। ये दो जोशिले बल्लेबाज़ हैं सुरेश रैना और के रोहित शर्मा।रंगीन रण में छक्के जड़ने के मामले में अगर क्रिस गेल है, तो उनके बाद छक्कों की सेंचुरी लगाने का कारनामा सिर्फ इन दोनों बल्लेबाज़ों के नाम हैं, सिर्फ रैना और रोहित ने लगाए हैं अब तक आईपीएल में सौ से ज्यादा छक्के। रोहित के नाम 87 मुकाबलों में 105 छक्के हैं, तो वही रैना ने अब तक जड़े हैं 100 सिक्स।वहीं छक्के जड़ने में माहिर सहवाग, युवराज और धोनी जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ रैना और रोहित से हैं काफी पीछे। सहवाग के नाम जहां 72 मुकाबलों में 85 सिक्स हैं, तो वहीं माही ने 87 मैच में सिर्फ 75 छक्के जड़े हैं और सिक्स किंग युवराज के नाम हैं 74 छक्के। वैसे आईपीएल में सिर्फ छक्के जड़ने के मामले में ही रैना और रोहित इन दिग्गजों से आगे नहीं हैं, बल्कि रन बनाने के मामले में भी यंगिस्तान के ये दो दिलेर वीरू, माही और युवी से आगे चल रहे हैं। ये दोनों बल्लेबाज़ है आईपीएल के टॉप थ्री स्कोरर्स में शामिल। पहले नंबर पर काबिज़ रैना के नाम 90 मैच में आईपीएल में सबसे ज्यादा 2450 रन हैं, तो वहीं रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रंगीले रोहित ने 87 मैच में बनाए हैं 2328 रन यानि टीम इंडिया के इन दो दबंगों ने सबको पछाड़ रखा है। चाहे बात छक्के जड़ने की हो या फिर फटाफट क्रिकेट में रन बरसाने की।