स्पॉट फिक्सिंग:श्रीसंत को दी गयी राशि मुंबई से बरामद

0

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपी गेंदबाज एस श्रीसंत को कथित रुप से दिए गए 10 लाख रुपए में से मुंबई से साढे पांच लाख रुपए बरामद करने का आज दावा किया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभिषेक शुक्ला की निशानदेही पर मुंबई से नकद राशि बरामद की गई. शुक्ला को 16 मई को श्रीसंत की गिरफ्तारी के बाद रुपए और अन्य सामान हटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

उन्होंने बताया कि इस बरामदगी के साथ ही श्रीसंत को दी गयी पूरी नकद राशि का पता लग गया है.मुंबई पुलिस ने 10 लाख रुपए में से 75,000 रुपए पहले ही बरामद कर लिए थे जबकि दिल्ली पुलिस ने इस बात के सबूत होने का दावा किया है कि श्रीसंत ने तीन लाख 75 हजार रुपए पार्टी और खरीदारी में खर्च किए.

पुलिस बरामदगी के लिए शुक्ला और एक इवेंट मैनेजर को कल अपने साथ मुंबई लेकर गई थी. सूत्रों ने बताया कि शुक्ला को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसने श्रीसंत के जिस सामान और नकदी को हटाया था, उसे बरामद करने के लिए उसे मुंबई ले जाया गया था.

अधिकारी ने कहा, हमें कथित रुप से स्पॉट फिक्सिंग के लिए श्रीसंत को दिए गए 10 लाख रुपए में से लगभग पांच लाख रुपए का हिसाब-किताब मिल गया है. शुक्ला ने श्रीसंत को दी गई शेष राशि और जीजू जनार्दन को दी गई राशि को कथित रुप से छिपा दिया था. उन्होंने कहा, गेंदबाज की गिरफ्तारी के बाद जीजू ने शुक्ला को फोन कर श्रीसंत का कमरा साफ करने को कहा था.