कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि स्पाट फिक्सिंग प्रकरण ने हाल में समाप्त हुए आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के अभियान में बाधा पहुंचायी, जिससे टीम टी20 टूर्नामेंट के छठे सत्र के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही।चेन्नई सुपरकिंग्स बीती रात ईडन गार्डंस पर हुई खिताबी भिडंत में मुंबई से 23 रन से हार गयी। इसके बाद फ्लेमिंग ने कहा, हमारी टीम आम त…
कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि स्पाट फिक्सिंग प्रकरण ने हाल में समाप्त हुए आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के अभियान में बाधा पहुंचायी, जिससे टीम टी20 टूर्नामेंट के छठे सत्र के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही।चेन्नई सुपरकिंग्स बीती रात ईडन गार्डंस पर हुई खिताबी भिडंत में मुंबई से 23 रन से हार गयी। इसके बाद फ्लेमिंग ने कहा, हमारी टीम आम तौर पर बहुत रणनीति बना कर चलने वाली टीम है, लेकिन पिछला हफ्ता काफी मुश्किल रहा है। मैदान के बाहर, हमें कुछ ऐसा अनुभव करना पड़ा, जिसके हम आदी नहीं हैं। लेकिन निश्चित रूप से हमारा अभियान इससे डगमगा गया।बकौल फ्लेमिंग, हमारा आईपीएल अच्छा रहा। पिछले हफ्ते तक यह परेशानियों से मुक्त था। टूर्नामेंट में हम निरंतर बने हुए थे। हमें जीतना पसंद है लेकिन हम हार को भी इसी सहजता से स्वीकार करते हैं।गौरतलब है दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम महज 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने पांचवें फाइनल में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी, जिससे मुंबई इंडियंस ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता।