स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दिल्ली पुलिस की पूछताछ हर दिन नए खुलासे कर रही है। लड़कियों का सप्लाई जैसे बदनुमा दाग को झेल रहे इस खेल में जुड़ गया है बॉलीवुड क्नेक्शन। साथ ही पूछताछ में हुआ है फ्किसर्स के खिलाड़ियों को फंसाने के लिए बुने पूरे मायाजाल का खुलासा।लड़कियां, महंगी गाड़ियां, महंगे तोहफे, जांच के साथ हर दिन फिक्सिंग के इस खेल का घिनौना चेहर…
स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दिल्ली पुलिस की पूछताछ हर दिन नए खुलासे कर रही है। लड़कियों का सप्लाई जैसे बदनुमा दाग को झेल रहे इस खेल में जुड़ गया है बॉलीवुड क्नेक्शन। साथ ही पूछताछ में हुआ है फ्किसर्स के खिलाड़ियों को फंसाने के लिए बुने पूरे मायाजाल का खुलासा।लड़कियां, महंगी गाड़ियां, महंगे तोहफे, जांच के साथ हर दिन फिक्सिंग के इस खेल का घिनौना चेहरा सामने आ रहा है जैसे जैसे पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ रही है वैसे वैसे हो रहे हैं चौंकाने वाले खुलासे।हुस्न का मायाजाल…जांच में ये बात पहले ही सामने आ चुकी है कि श्रीसंत चंदीला और अंकित चहव्हण को सट्टेबाज़ों ने लड़कियों की सप्लाई के जरिए इमान बेचने का सौदा किया था लेकिन अब जो खुलासा हआ है वो और ज्यादा चौंकाने वाली है। श्रीसंत के लैपटॉप से मिले डाटा से ये बात सामने आई है कि बकायादा बॉलीवुड के एक्ट्रेस के सप्लाई कराने के लिए एक कास्टिंग डायरेक्टर लगातार श्रीसंत के संपर्क मे था। श्रीसंत के लैपटॉप से कास्टिंग डायरेक्टर की भेजीं कुछ एक्ट्रेस की तस्वीरें भी मिलीं हैं। यहां तक कि 15 मई की रात जब श्रीसंत मुंबई से गिरफ्तार हुआ तो भी उसके साथ एक बॉलिवुड एक्ट्रेस भी थी।तोहफों मे बिका इमान2.5 लाख की जींस, 1 लाख की घड़ी जी हां सट्टेबाज़ों ने बकायादा खिलाड़ियों को मैच से पहेल मंहगे तोहफे खरीदवाने का इंतज़ाम भी किया हुआ था। स्पॉट फिकिसिंग में फंसे राजस्थान रॉयल के गेंदबाज़ अजित चंदीला से बरामत सामान में 2.5 लाख की दो जींस और एक लाख रूपए की महंगी घड़ी मिली हैं जो सट्टेबाज़ों ने चंदिली को तोहफे के रूप में दी थी। यही नहीं श्रीसंत ने पूछताछ में एक बडज़े खिलाड़ी का नाम लिया है जिसे सट्टेबाज़ों ने हमर जैसी बड़ी गाड़ी फिक्सिंग की एवज में तोहफे में दी है।मालामाल फिक्सर्स…श्रीसंत को एक ओवर फिक्स करने के 40 लाख और अंकित चहव्ण को 60 लाख। ये तो दिल्ली पुलिस पहले ही बतचा चुकी है लेकिन सोमवार को बकयादा दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद में अजीत चंदीला के घर पर रेड कर 20 लाख रूपए बरामद कर इस पर आधाकारिक मोहर लगा दी है कि फिक्सिंग के इस काले खेल में जम कर लुटाए जा रहे थे नोट और नोटों का भार इतना था कि हल्का पड़ गया क्रिकेट के इन कलंक का इमान।