स्पोटर्स एक्सप्रेस: टी-20 रैंकिंग के टॉप 10 में विराट-रैना

0

आईसीसी के टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली और सुरेश रैना टॉप टेन लिस्ट में शामिल है। कोहली 731 प्वाइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है जबकि रैना 719 प्वाइंट्स के साथ नौंवे स्थान पर है। वहीं टीम रैंकिंग में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर कायम है।सनराइजर्स को लगा झटका:आईपीएल की नई टीम सनराइजर्स को सीजन सिक्स शुरू होने से पहले ही जबर्दस्त झटका लगा है। शि… स्पोटर्स एक्सप्रेस: टी-20 रैंकिंग के टॉप 10 में विराट-रैना

आईसीसी के टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली और सुरेश रैना टॉप टेन लिस्ट में शामिल है। कोहली 731 प्वाइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है जबकि रैना 719 प्वाइंट्स के साथ नौंवे स्थान पर है। वहीं टीम रैंकिंग में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर कायम है।सनराइजर्स को लगा झटका:आईपीएल की नई टीम सनराइजर्स को सीजन सिक्स शुरू होने से पहले ही जबर्दस्त झटका लगा है। शिखर धवन चोट की वजह से पांच अप्रैल को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ होनेवाले पहले मैच से बाहर हो गए है। सनराइजर्स के कोच टॉम मूडी के मुताबिक शिखर धवन पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। धवन की चोट के बारे में अपडेट के लिए हम बीसीसीआई और मेडिकल टीम के संपर्क में बनेहुए हैं। उम्मीद कर रहे हैं कि शिखर धवन कुछ हफ्ते के भीतर टीम में शामिल हो जाएंगे।राइडर की हालत सुधरी:रेस्टोरेंट के बाहर मारपीट के बाद कोमा में चले गए न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर की हालत में थोड़ा सुधार आया है। राइडर परिवार और मेडिकल स्टॉफ के सवालों पर इशारा करते दिखे। क्राइस्टचर्च अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राइडर ने अंगूठे से इशारा करके बात की है लेकिन वे अभी भी कोमा में हैं। बयान के मुताबिक उनका फेफड़ा पुरी तरह क्षतिग्रस्त है जिससे उनकीहालत अभी भी नाजुक है। वहीं पुलिस ने राइडर के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है।शुरू हुई आईपीएल की तैयारी:आईपीएल शुरू होने में बस कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले आईपीएल की टीमें फैंस के सामने अपनी टीमों को जमकर प्रमोट कर रही है। मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी अक्खा मुंबई खेलेगा के जरिए फैंस के सामने रू-ब-रू हुए। इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी पत्नी अंजली भी मौजूद थी। वहीं दूसरी ओर दिल्ली डेयरडेविल्स केटीम ने आर्ट ऑफ बल्लेबाज़ी फ्रंटफुट पर खेलो लांच किया। तो उधर सनराइजर्स टीम के कोच टॉम मूडी और बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने अपनी टीम के मैचों का पहला टिकट लांच किया।