लंदन में आयोजित होने जा रहे मिनी वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के नाम से मशहूर चैंपियन्स ट्रॉफी की तैयारियों पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहना है कि तेज गेंदबाजी विभाग में उनके पास अच्छा मिश्रण है जो इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्राफी में तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों का लाभ उठा सकता है।धोनी के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार ने देश की तरफ से खे…
लंदन में आयोजित होने जा रहे मिनी वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के नाम से मशहूर चैंपियन्स ट्रॉफी की तैयारियों पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहना है कि तेज गेंदबाजी विभाग में उनके पास अच्छा मिश्रण है जो इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्राफी में तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों का लाभ उठा सकता है।धोनी के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार ने देश की तरफ से खेलने के जो भी मौके मिले उनमें प्रभावित किया। उमेश यादव पूरी तरह फिट हो चुके हैं और इशांत शर्मा ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड में इन तीनों की भूमिका अहम होगी।मुंबई में आयोतिक एक प्रेस कांफ्रेंस में धोनी ने पत्रकारों से कहा, जब तेज गेंदबाजी विभाग की बात होती है तो हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं। भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज स्विंग करा सकते हैं। हमारे पास उमेश है जो काफी तेज गेंदबाजी करता है। यह अच्छा विभाग है। टीम छह से 23 जून के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिये आज रात इंग्लैंड के लिये रवाना होगी।उन्होंने आगे कहा, उन्हें नये वनडे नियमों से तालमेल बिठाने की जरूरत है। यह महत्वपूर्ण है कि वे लेंथ और सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने से कितनी जल्दी तालमेल बिठाते हैं। हमारे पास अच्छा मिश्रण है। भारतीय कप्तान ने कहा, अभी तक फिजियो की रिपोर्ट के अनुसार कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है जो अच्छा संकेत है।भारत को चैंपियन्स ट्राफी में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। पाकिस्तान के खिलाफ 15 जून को होने वाले मैच पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।धोनी ने कहा कि दोनों टीमें संतुलित हैं। सईद अजमल रहस्यमयी गेंदबाज है और हमें उस पर निगाह रखनी होगी। धोनी इसके साथ ही चाहते हैं कि सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और शिखर धवन इस अवसर का पूरा फायदा उठायें।उन्होंने कहा, मुरली विजय और शिखर धवन ने टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। वनडे अलग तरह का है लेकिन जैसे कि कोच डंकन फ्लैचर ने कहा कि यह उनके लिये अच्छा अवसर है।वनडे नियमों के बदलाव के बारे में धोनी ने कहा कि कुछ बदलाव हुए है विशेषकर वनडे के नियमों में। नियमों में बदलाव के बाद हम पहली बार उपमहाद्वीप के बाहर खेलने जा रहे हैं।वहीं, टूर्नामेंट के बारे में उन्होंने कहा, हम कभी चैंपियन्स ट्राफी नहीं जीत पाये। यह हमारे लिए अच्छा मौका है। यह टूर्नामेंट आखिरी बार खेला जा रहा है इसलिए हमारे लिये यह आखिरी मौका है। भारत और श्रीलंका 2002 में संयुक्त विजेता रहे थे क्योंकि फाइनल बारिश के कारण नहीं हो पाया था।बकौल धोनी, हमारी टीम संतुलित है। हमारे पास तैयारियों के लिये काफी समय होगा। इसके अलावा हमें दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं।धोनी ने कहा, काफी कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है। यह युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने के लिए अच्छा मंच है। कुछ स्थान अभी खाली हैं। सभी अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं। लीग चरण में तीन मैचों के बीच काफी समय है।