बाएं हाथ के स्पिनर जेवियर डोहर्टी ने हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन कहा कि आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अगर दूसरे टेस्ट में टीम को करारी हार से बचाना है तो उन्हें चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय के प्रदर्शन से सबक लेना होगा।दूसरे टेस्ट में हार से बचने के लिए आस्ट्रेलिया की क्या रणनीति होगी के सवाल पर डोहर्टी ने कहा, भारत के दोनों बल्लेबाजों (विजय और पुजा…
बाएं हाथ के स्पिनर जेवियर डोहर्टी ने हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन कहा कि आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अगर दूसरे टेस्ट में टीम को करारी हार से बचाना है तो उन्हें चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय के प्रदर्शन से सबक लेना होगा।दूसरे टेस्ट में हार से बचने के लिए आस्ट्रेलिया की क्या रणनीति होगी के सवाल पर डोहर्टी ने कहा, भारत के दोनों बल्लेबाजों (विजय और पुजारा) को देखिए। रविवार और फिर दोबारा सोमवार सुबह वे कितने अनुशासित थे। हमें भी ऐसा ही करना होगा।गौरतलब है पहली पारी में 266 रन की बढ़त गंवाने के बाद आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भी दो विकेट खो दिए हैं और तीसरे दिन के खेल के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 74 रन है।बकौल डोहर्टी, हमारे पास कुछ अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं। हमें विकेट पर टिककर खेलने और अच्छी गेंदों को छोड़ने की जरूरत है। कल उन्हौंने (पुजारा और विजय) शुरूआत में हमारा बनाया हुआ सारा दबाव झेल लिया और बाद में रन बनाए। अगर हम कल ऐसा करते हैं तो हम मैच में बन रहेंगे लेकिन हमें पता है कि कल कड़ी मेहनत करनी होगी। हम इससे अच्छी तरह अवगत हैं।