हरभजन ने टीम सलेक्शन पर उठाया सवाल, बोले-कहां है करुण नायर

0

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 के लिए टीम की घोषणा के बाद हरभजन सिंह ने टीम सलेक्शन पर सवाल उठाया है। उन्होंने टीम में करुण नायर के शामिल नहीं किए जाने पर अपनी नाराजगी जताई और इसपर सलेक्शन टीम पर सवाल भी उठाया है।

हरभजन ने कल दोपहर में एक ट्वीट के जरीए अपनी आपत्ति जताई थी। हालांकि बाद में हरभजन ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

भज्जी ने ट्वीट में लिखा था, ‘हैलो दोस्तों। करुण नायर कहां हैं ? जिसने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 300 रन बनाए थे। उसे टीम में शामिल नहीं किया गया है। यहां तक कि उसे इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले प्रैक्टिस मैच में भी शामिल नहीं किया गया है। वाह कमाल है।’

शुक्रवार को चीफ सिलेक्टर एम.एस.के. प्रसाद ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। वनडे और टी-20 टीम में युवराज सिंह की वापसी हुई है, जबकि टी-20 टीम में सुरेश रैना को भी फिर से मौका दिया गया है। कप्तानी की बागडोर विराट कोहली को सौंप दी गई है।