हार के साथ विंबलडन से भूपति आउट

0

महेश भूपति और उनके जोड़ीदार जुलियन नोल्स पुरूष युगल के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी से हारकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये।भारत और आस्ट्रियाई खिलाड़ी की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ युगल टीम से कड़ा मुकाबला किया लेकिन आखिर में उन्हें 6-7 (5), 6-7 (3), 6-7 (4) से हार का सामना करना पड़ा। इस हा… हार के साथ विंबलडन से भूपति आउट

महेश भूपति और उनके जोड़ीदार जुलियन नोल्स पुरूष युगल के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी से हारकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये।भारत और आस्ट्रियाई खिलाड़ी की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ युगल टीम से कड़ा मुकाबला किया लेकिन आखिर में उन्हें 6-7 (5), 6-7 (3), 6-7 (4) से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से भूपति का विंबलडन में सफर भी समाप्त हो गया। वह मिश्रित युगल में स्लोवाकिया की अपनी जोड़ीदार डेनियल हांतुचोवा से हारकर पहले ही बाहर हो गये थे।भारत के रोहन बोपन्ना के लिये हालांकि यह यादगार दिन रहा। उन्होंने फ्रांस के अपने जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर वेसलिन के साथ मिलकर पहली बार विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बनायी। इस 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने स्वीडन के राबर्ट लिन्सटेड और कनाडा के डेनियल नेस्टर को 7-5, 7-6, 6-7, 6-2 से हराया।लिएंडर पेस के मिश्रित सफलता वाला दिन रहा। उन्होंने पुरूष युगल में चेक गणराज्य के रादेक स्टेपनेक के साथ मिलकर सेमीफाइनल में जगह बनायी लेकिन मिश्रित युगल में वह और चीन की उनकी जोड़ीदार ज्यंग सेसाइ को हार का सामना करना पड़ा। पेस और स्टेपनेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फ्रांस के जुलियन बेनातू और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिच की 11वीं वरीय जोड़ी को 6-4, 6-3, 6-4 से हराया। मिश्रित युगल में पेस और ज्यंग की 15वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को अमेरिका के एरिक बुटोरक और फ्रांस की एलाइज कार्नेट की गैरवरीय जोड़ी के हाथों 3-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।