हैदराबाद ने पंजाब को 30 रन से दी मात

0

कल हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को तीस रन से हरा दिया। इस मुकाबले में सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक सौ पचास रन बनाए। हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा इकसठ रन पार्थिव पटेल ने बनाए।पार्थिव के अलावा परेरा ने भी बत्तीस रनों का योगदान दिया। इक सौ इक्कयावन रन के टारगेट के सामने पंजाब बीस ओवर में एक सौ बीस रन ही बना सकी। सनराइजर्स की ओर से डैरेन… हैदराबाद ने पंजाब को 30 रन से दी मात

कल हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को तीस रन से हरा दिया। इस मुकाबले में सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक सौ पचास रन बनाए। हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा इकसठ रन पार्थिव पटेल ने बनाए।पार्थिव के अलावा परेरा ने भी बत्तीस रनों का योगदान दिया। इक सौ इक्कयावन रन के टारगेट के सामने पंजाब बीस ओवर में एक सौ बीस रन ही बना सकी। सनराइजर्स की ओर से डैरेन सैमी ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट झटके। हैदराबाद की इस जीत के साथ ही अंक तालिक में इस टीम के सोलह अंक हो गए है।