हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता

0

आईपीएल के रोमांच में आज आमने सामने होंगे कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद सनराइजर्स। दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम है। केकेआर जहां जीत की तलाश को खत्म करना चाहती है वहीं सनराइजर्स अपने जीत के घोडे पर सवार रहने की कोशिश करेगी।कोलकाता का ईडन गार्डन मैदान तैयार है, उलटफेर करने में माहिर हैदराबाद की मेजबानी के लिए। आज ईडन गार्डन में डिफेंडिंग चैपिंयन क… हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाताआईपीएल के रोमांच में आज आमने सामने होंगे कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद सनराइजर्स। दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम है। केकेआर जहां जीत की तलाश को खत्म करना चाहती है वहीं सनराइजर्स अपने जीत के घोडे पर सवार रहने की कोशिश करेगी।कोलकाता का ईडन गार्डन मैदान तैयार है, उलटफेर करने में माहिर हैदराबाद की मेजबानी के लिए। आज ईडन गार्डन में डिफेंडिंग चैपिंयन कोलकाता का मुकाबला अंडरडॉग हैदराबाद से शाम 4 बजे होगा।कोलकाता करेगा कमबैकजीत से आईपीएल सीजन -6 का आगाज़ जीत के साथ करने के बाद लगातार दो मैच हारने वाली कोलकाता अब अपने घर ईडेन लौट आई है लेकिन जो टीम कॉन्फिडेंस लेकर गई थी वह वापिस आई है मुसीबतों का बोझ लेकर। मेन दिक्कत है बल्लेबाज़ी में जहां कैलिस का बल्ला शांत है तो पठान भी नाम बडे और दर्शन छोटे साबित हुए हैं। बैंग्लोर के खिलाफ गंभीर के अर्धशतक को छोड़ दिया जाए तो एक झलक के बाद मोर्गेन भी फीके पड़ते नजर आ रहे हैं। गेंदबाज़ी में भी बालाजी, सांगवान, भाटिया की फॉर्म चिंता है तो कैलिस भी अपना ऑलराउंडर का किरदार नहीं निभा पा रहे हैं। हां सुनील नारायण फिर टीम के लिए तुरूप का इक्का बन सकते हैं।गंभीर अब बल्लेबाज़ी में मैक्कुलम को टीम में शामिल करना चाहेंगे तो पिछली बार ब्रेट ली को बाहर बिठाने की गलती भी सुधारना चाहेंगे अब इसके लिए कैलिसया मोर्गेन को बाहर करने के रिस्क के अल्वा कोलकाता के पास कोई रास्ता नहीं।सनराइजर्स चढाएंगे जीत का सूर्यदिल्ली के खिलाफ जीत के बाद टीम के हौसले बुलंद तो होंगे लेकिन 100 से कुछ उपर के स्कोर को चेस करते हुए जैसे हैदराबाद के पसीने छूटे उसे लेकर बल्लेबाज़ी में बदलाव लाज़मी है। संगा के पास बैरेन सैमी और क्यूंनटेन डी कॉक के विकलप हैं जिनमें से किसी एक का टीम में आना तय है। शिखर धवन की टीम मे न होना टीम की सबसे बड़ी मुसीबत है तो जीत का दायित्व फिर से संगाकारा, पार्थिव और परेरा की तिकड़ी पर है। गोदबाज़ी टीम की जान है। पर्पल कैप की रेस में टॉप 10 गेंदबाज़ों में सनराइजर्स के चार गेंदबाज़ो का शूमार होना इनकी काबिलियत को दर्शाता है। 4 मैचों में हैदराबाद के यह गेंदबाज़ 23 विकेट झटक चुके है। स्टेन, इशांत मिश्रा की तिकड़ी फिर टीम की ताकत बन कर कोलकाता को धराशायी कर सकती है।