हैदराबाद से हार प्लेऑफ से बाहर हुई दिल्ली

0

कल रात हैदराबाद के सनराइजर्स के सामने दिल्ली के डेयरडेविल्स का फूल गया दम। इस मुकाबले में दिल्ली सिर्फ अस्सी रन बनाकर ऑल आउट हो गई और हैदराबाद ने दर्ज की छह विकेट से बेहद आसान जीत।प्लेऑफ की रेस से बाहरसनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के साथ ही टूट गई दिल्ली की प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें। इस एकतरफा मुकाबले में छह विकेट से मिली डेयरडेविल्स को… हैदराबाद से हार प्लेऑफ से बाहर हुई दिल्लीकल रात हैदराबाद के सनराइजर्स के सामने दिल्ली के डेयरडेविल्स का फूल गया दम। इस मुकाबले में दिल्ली सिर्फ अस्सी रन बनाकर ऑल आउट हो गई और हैदराबाद ने दर्ज की छह विकेट से बेहद आसान जीत।प्लेऑफ की रेस से बाहरसनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के साथ ही टूट गई दिल्ली की प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें। इस एकतरफा मुकाबले में छह विकेट से मिली डेयरडेविल्स को करारी मात।बल्लेबाजों ने किया बेड़ागर्कजितना बड़ा नाम उतनी जल्दी पैवेलियन लौट की होड़ सी दिखी दिल्ली के बल्लेबाजों में। क्या सहवाग क्या जयवर्धने., क्या वॉर्नर क्या इरफान, दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं दिखाया दम। जयवर्धने ने ग्यारह रन तो वीरू और वॉर्नर के बल्ले से निकले महज आठ रन। सनराइजर्स के गेंदबाजों के सामने डेयरडेविल्स की हालत इतनी खस्ता रही कि दिल्ली की टीम बीस ओवर भी पूके नहीं खेल सकी में सिर्फ अस्सी रन ही बना सकी।हैदराबाज की ओर से डेल स्टेन, परेरा और सैमी ने दो दो विकेट चटकाए जबकि ईशांत शर्मा, करन और आशीष मिश्रा को एक एक विकेट मिला।हैदराबाद के सामने 81 का टारगेट81 रन के आसान से टारगेट के सामने हैदराबाद की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही लेकिन शिखर ने जरुर कुछ अच्छे शॉट्स जमाए। धवन ने सोलह गेंदों में बाइस रन बनाए वहीं सैमी ने गेंद के बाद बल्ले से भी किया वार। हैदराबाद ने 81 रन का टारगेट सिर्फ चार विकेट खोकर 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया।हैदराबाद ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक और चुनौती पार कर ली लेकिन इस हार से अब बंध चुका है दिल्ली का बोरिया बिस्तरा।