आईपीएल 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने इतना खराब प्रदर्शन किया कि उनके मालिक ने इस बार पूरी टीम ही बदल डाली. 2014 आईपीएल के लिए दिल्ली ने अपनी पुरानी टीम में से एक भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया.
वजह साफ़ है कि दिल्ली ने बीते साल निराशाजनक प्रदर्शन किया था. हालांकि नियमों के मुताबिक दिल्ली की टीम अगर चाहती, तो अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकता थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. आईपीएल 2013 में दिल्ली ने कुल 13 मैच खेले थे, जिनमें सिर्फ 3 में ही ऊन्हें जीत नसीब हुई थी. इस प्रदर्शन से निराश टीम के ऑनर ने इस बार पूरी टीम को ही बदलने का फैसला कर लिया.
पिछले संस्करण में दिल्ली के पास वीरेन्द्र सहवाग, डेविड वार्नर, मोर्ने मोर्कल, महेला जयवर्द्धने, इरफान पठान और उमेश यादव जैसे सुपरस्टार खिलाड़ी थे. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली की ऐसी दुर्गति हुई कि वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही.
2011 सीजन में भी दिल्ली का हाल बेहाल था. तब भी दिल्ली सबसे निचले पायदान पर रही थी. हालांकि दिल्ली का एक भी खिलाड़ी न रिटेन करने का फैसला इस बात को लेकर भी हो सकता है कि जो खिलाड़ी उनके पास थे, या तो उनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है या वे फॉर्म से बाहर चल रहे हैं. वीरू की उम्र भी ज्यादा और फॉर्म से भी बाहर, उमेश यादव फॉर्म से बाहर, महेला जयवर्द्धने की उम्र ज्यादा, इरफान पठान लगातार चोट से परेशान और फॉर्म भी वैसी नहीं, आशीष नेहरा की उम्र ज्यादा, मोर्ने मोर्कल के प्रदर्शन में एकरूपता बिलकुल नहीं, क्योंकि 2013 में उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लिए. हां, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को रिटेन न करने का फैसला थोड़ा आश्चर्यजनक जरूर रहा.
दिल्ली ने अपनी तकदीर बदलने के लिए इस बार न सिर्फ अपनी पूरी टीम ही बदल दी है, बल्कि उन्होंने नया कोच भी नियुक्त किया है. टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन इस बार दिल्ली के कोच की भूमिका में नजर आएंगे.
गौरतलब है कि कर्स्टन की कोचिंग में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ऐसे में डेयरडेविल्स को भी उम्मीद है कि कोच गैरी इस नई टीम को नई बुलंदियों तक ले जाएंगे.
अब देखना होगा कि टीम में परिवर्तन दिल्ली के भाग्य में कितना परिवर्तन लेकर आता है. फ़िलहाल सबकी निगाहें आईपीएल 2014 की नीलामी पर टिकी हैं. सभी यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर दिल्ली इस बार कैसी टीम चुनेगी. इन तमाम सवालों के जवाब 12 फरवरी को मिलेंगे, जब बैंगलोर में एक बार फिर खिलाड़ियों की मंडी लगेगी और खरीददार बोलियां लगाएंगे.