IPL में हुआ क्रिकेट का सबसे बड़ा ड्रामा – लगातार तीन कैच करे ड्राप देखें विडियो

0

इमालवा – मुंबई | आईपीएल में कब और कौन सा खिलाड़ी मैदान पर क्या कारनामा कर जाएगा यह कहना नामुमकिन है। खिलाड़ी की मेहनत के साथ यदि उसकी किस्मत न हो तो एक पल वह हीरो से जीरो बन जाता है। 
 
मुंबई और चेन्नई के बीच हुए मुकाबले में ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। नीता अंबानी की टीम के कोहिनूर कैरन पोलार्ड ने जबर्दस्त ड्रामा किया। अपनी टीम को कई बार अचंभित कर देने वाले कैच पकड़ मैच जिताने वाले पोलार्ड ने लगातार तीन गेंदों पर माइक हसी के तीन कैच टपका दिए। 
 
पोलार्ड जैसे फील्डर को लड्डू कैच टपकाते हुए देख टीम ही नहीं वानखेड़े में  बैठे दर्शक भी हैरान रह गए। 
 
 
आइए विडियो में देखें मैदान पर हुए आईपीएल के इस सबसे बड़े ड्रामे को…

 

{youtube}YDBawI9h5AA{/youtube}