IPL-6: पुणे वॉरियर्स से भिड़ेगी हैदराबाद सनराइजर्स

0

आज आईपीएल का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा जिसमें पुणे वॉरियर्स का सामना होगा हैदराबाद सनराइजर्स के साथ। सनराइजर्स पहली बार रंगीन क्रिकेट में खेल रही है तो पुणे पिछली साल साबित हुई थी फिसड्डी।यह है कागज़ों पर आईपीएल की दो सबसे कमज़ोर टीमों के बीच मुकाबला जिनकी कोशिश आईपीएल सिक्स में जीत से आगाज़ करने की होंगी। आज हैदराबाद में होगी सनराइज़र्स हैदराबाद और… IPL-6: पुणे वॉरियर्स से भिड़ेगी हैदराबाद सनराइजर्स

आज आईपीएल का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा जिसमें पुणे वॉरियर्स का सामना होगा हैदराबाद सनराइजर्स के साथ। सनराइजर्स पहली बार रंगीन क्रिकेट में खेल रही है तो पुणे पिछली साल साबित हुई थी फिसड्डी।यह है कागज़ों पर आईपीएल की दो सबसे कमज़ोर टीमों के बीच मुकाबला जिनकी कोशिश आईपीएल सिक्स में जीत से आगाज़ करने की होंगी। आज हैदराबाद में होगी सनराइज़र्स हैदराबाद और पुणे वॉरियर्स के बीच भिड़ंत।पुणे की शून्य से शुरूआतपिछले आईपीएल में सबसे फिसड्डी साबित हुए पुणे के वॉरियर्स। दादा की कप्तानी में टीम जीत के लिए तरस गई थी लेकिन इस बार टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है और उसकी सबसे बड़ी वजह है कैंसर से जंग जीतने के बाद युवराज सिंह टीम में वापसी।जबकि टीम की कप्तानी है लंकाई एंजलो मैथ्यूज़ के पास बल्लेबाज़ी में टीम के पास। टीम में रॉबिन उथप्पा रॉस टेलर और स्टीव स्मिथ जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ हैं तो वहीं गेंदबाज़ी में भारत के लिए कमाल का डेब्यू करने वाले भुवनेशर कुमार, अशोक डिंडा और मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस सनराइज़र्स को मुश्किल में डाल सकते हैं। अलावा इसके रणजी ट्रॉफी में जलवा दिखाने वाले अभिषेक नायर, ईश्वर पांडे और घाटी के पहले क्रिकेटर परवेज़ रसूल भी हैं हालांकि चोट की वजह से माइकल क्लार्क पूरे सीज़न से बाहर हो चुके हैं जबकि चोटिल तमीम इकबाल भी शुरूआती मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।सनराइज़र्स का डेब्यूपिछले साल डेक्कर चार्जर्स के टर्मीनेशन के बाद अब आईपीएल में पहली बार नज़र आएगी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम। सनराइज़र्स ने चार्जर्स की टीम से ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया है और कप्तानी श्रीलंकाई खिलाड़ी संगाकारा के पास ही है लेकिन टीम के लिए सबसे बड़ी मुश्किल है हाल ही में कमाल का टेस्ट डेब्यू करने वाले शिखर धवन की चोट। चोट की वजह से शिखर शुरूआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।लेकिन धवन की कमी गुजरात को सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी जिताने वाले पार्थिव पटेल पूरी कर सकते हैं। टीम में डैरेन सामी, थिसारा परेरा और नाथन मैक्कुलम के रूप में तीन ऑलराउंडर हैं जबकि गेंदबाज़ी में ईशांत, डेल स्टेन और अमित मिश्रा अपना जलवा दिखाएंगे।कुल मिलाकर दोनों ही टीमें कागज़ों पर बराबर नज़र आती है। ऐसे में आईपीएल सीज़न सिक्स की तीसरी जंग बेहद दिलचस्प हो सकती है।