अगर Gmail का Inbox हो रहा है फुल , तो ऐसे डिलीट करें एक ट्रिक दूर करेगी समस्या

0

डिजिटल क्रांति के इस युग में आपके उपयोग से जुड़ी हर चीज की जानकारी आप तक अलग अलग माध्यम से पहुंचाई जा रही है । आपकी ईमेल भी ऐसा ही एक माध्यम है , जिसमें आपको कई तरह की जानकारी और प्रोपोजल भी दिए जाते हैं । कुछ प्रोडक्ट अपने सामान की विस्तृत जानकारी आपतक साझा करते हैं तो कुछ कंपनी आपके द्वारा खोजे जा रहे जरूरत के सामान के बारे में आपको मेल करके पूरी जानकारी देते हैं । कोई अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको मेल करता है तो कुछ विज्ञापन आपकी मेल पर आते हैं । इस सबके चलते आपकी मेल का इनबॉक्स फुल हो जाता है और काम की मेल को संभाल कर रखना एक चुनौती हो जाता है । ऐसे में अपनी मेल की स्टोरेज को फुल होने से बचाने और अनचाही मेल को हटाने का एक आसान तरीका है , जिससे आप राहत महसूस करेंगे ।

चलिए बात करते हैं आपके Gmail account की । असल में गूगल की तरफ से हर जीमेल ईमेल यूजर को 15GB का स्टोरेज स्पेस दिया जाता है। अमूमन इसमें उपभोक्ता अपनी महत्वर्पूण मेल, ड्राइव, फोटो सभी चीजें सेव करते हैं । हालांकि कई फालतू की मेल के चलते भी आपका इनबॉक्स पूरी तरह फुल हो जाता है और स्पेस भी भरता है ।

अगर आपके जीमेल अकॉउंट का ज्यादा यूज होने के कारण फ्री क्लाउड स्टोरेज स्पेस भर गया, तो आपको गूगल से 100GB स्टोरेज लेने के लिए हर साल 1,100 रुपये चार्ज के तौर पर देने होंगे । अगर आप पैसा नहीं देना चाहते, तो आपको अपने डेटा (तस्वीरों, ईमेल और फाइलों) से कुछ न कुछ डिलीट करना पड़ता है । लेकिन आज हम आसान सा रास्ता बताएंगे, जिससे आपका जीमेल उन ईमेल को ऑटोमेटिकली डिलीट कर सकता है ।

फिल्टर का करें इस्तेमाल 

  • इसके लिए आप ऑटो-डिलीशन फ़िल्टर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है ।
  • इसके लिए आपको अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर जीमेल ओपन करना होगा ।
  • इसके बाद सर्च बार में जाएं और फिल्टर आइकन पर क्लिक करें ।
  • अगर ये आइकन आपको नहीं मिल रहा तो आप इसे सेटिंग सेक्शन> फ़िल्टर और ब्लॉक एडरेस टैब में भी ढूंढ सकते हैं।
  • इसके बाद, आपको ‘क्रिएट न्यू फिल्टर’ बटन पर क्लिक करना है ।
  • आपको सबसे ऊपर “FROM” लिखा दिखेगा , यहां आप उन ईमेल आईडी डाल दें, जो आपके लिए जरूरी नहीं है और बार-बार आती-रहती हैं । एक बार ऐसा करने के बाद, बस फ़िल्टर बटन पर क्लिक करके और “डिलीट इट” का विकल्प चुनें । इसके बाद आने वाले गैर जरूरी ईमेल्स अपने आप डिलीट होते रहेंगे , लेकिन पहले के जो मेल पड़े होंगे वो आपको खुद डिलीट करने होंगे ।