अब फ़ोन से डायल करें और खोले अपना दरवाजा

0

आप अपने स्मार्टफोन ही से अपने घर का दरवाजा खोल सकेंगे | ‘किसी’ के सह—संस्थापक मैक्सीलियन सुएट्ज का कहना है कि ”ज्यादातर लोग चाभी भूलने या संभालने को लेकर परेशान होते

“किसी’ उन्हें इस समस्या से छुटकारा दिलाएगी.” ‘किसी’ का प्रयोग बहुत आसान है. आप जिस ब्लॉक में रहते हैं यदि उसमें पहले से इंटरकाम लगा हुआ है तो आपको उसमें एक छोटी सी चिप लगानी होगी

इसके अलावा अपने घर के दरवाजे में एक डिजिटल लॉक लगाना होगा. इसके बाद इस डिजिटल लॉक की कंट्रोल इकाई को अपने अपार्टमेंट के अंदर जोड़ना होगा.

डिजिटल लॉक को लगाने के बाद किसी ऐप को डाउनलोड करते ही यह लॉ़क काम करने लगता है. जब आप दरवाजे के पास जाकर अपने फोन का बटन दबाते हैं तो यह आपके अपार्टमेंट में लगे कंट्रोल यूनिट को एक संदेश भेजता है और दरवाजा खुल जाता है.