ईमेल सर्विस खत्म कर रहा है फेसबुक

0

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपनी ईमेल सर्विस बंद कर रही है. कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि फेसबुक यूजर्स इस ईमेल सर्विस में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे.

समाचार एजेंसी AFP को फेसबुक ने सूचित किया है कि वह अपनी ईमेल सेवा बंद कर रही है क्योंकि ज्यादातर लोग अपने फेसबुक ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल नहीं करते हैं. कंपनी अब अपने मोबाइल मेसेजिंग अनुभव को बढ़ावा देगी. यानी वह मोबाइल मेसेजिंग को और मजबूत बनाएगी.

फेसबुक की ईमेल सेवा 2010 में शुरू हुई थी और 2012 में उसने यूजर्स के फेसबुक एड्रेस को मेसेज के लिए डिफॉल्ट एड्रेस के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था, जिससे लोग बेहद नाराज हो गए. कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह बताया कि अब फेसबुक उन लोगों को यह सूचित कर रहा है जो उसके ईमेल एड्रेस फेसबुक.कॉम का इस्तेमाल करते हैं.

फेसबुक ने यह कदम व्हाट्सऐप्प खरीदने के बाद उठाया है. अब उसके पास और भी ज्यादा यूजर हो गए हैं.