कोरियाई इलेक्ट्रोनिक कंपनी सैमसंग भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लांच करने वाली है। चीन की वेबसाइट वेइबो द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स को जनवरी 2017 में लांच किया जाएगा। इनमें से सैमसंग गैलेक्सी सी5 प्रो को 20,483 रुपए कीमत में वहीं सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो को 13,645 रुपए कीमत में लांच होने की उम्मीद है।
गैलेक्सी सी5 प्रो स्मार्टफोन में 5.2-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, कुअलकम स्नैपड्रैगन 626 अॉकटा-कोर प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी दी जाएगी। इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा वा 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद होगा। वहीं सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो में 5.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और कुअलकम स्नैपड्रैगन 626 अॉकटा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा इसके रियर और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलेगा।