गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों की तरफ से लॉन्च किए गए स्मार्टफोन स्मार्टनमो की हर जगह चर्चा है। जानिए क्या-क्या हैं इस नए टचस्क्रीन स्मार्टफोन की खूबियां।
6.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में कई ऐसी खूबियां हैं जो लोगों को इसकी ओर आकर्षित करती हैं। ये एंड्रॉयड पर चलने वाला स्मार्टफोन है। ये हैं इसकी दूसरी खूबियां-
– 6.5 इंच डिस्प्ले साइज वाला ये स्मार्टफोन फुल एचडी क्वालिटी है।
– इसमें 1.5 क्वाडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। जो इसको तेज चलने में मदद करता है।
मात्र 13 हजार में लें लैपटॉप का मजा
– यह डुअल सिम सपोर्टेड स्मार्टफोन है। आप एक साथ दोनों सिम को एक्टिवेट रख सकते हैं।
– कनेक्टिविटी के मामले में ये स्मार्टफोन 3जी, जीपीआरएस, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स से लैस है।
– इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी क्षमता गजब की है। इसकी स्टोरेज क्षमता 32जीबी है।
– कंपनी ने इसमें डुअल कैमरे का इस्तेमाल किया है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
दो हजार में स्मार्टलुक टचस्क्रीन फोन
– ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड वी4.2.1 जैली बीन ओएस पर काम करता है।
– इसमें 3150 एमएएच बैट्री का इस्तेमाल किया है। जो लंबा बैट्री बैकअप देता है।
– इस नए स्मार्टफोन में कई अत्याधुनिक फीचर्स भी इस्तेमाल किए हैं। इनमें जी सेसंर, मैग्नेटिक, डिजिटल कंपास आदि है।
– इस नए स्मार्टफोन में प्री लोड ऐप जैसे सोशल नेटवर्किंग और गूगल डाउनलोड होंगीं।