मोबाइल के जरिए फेसबुक यूज करने वालों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है। यहां बड़ी संख्या में यूजर मोबाइल हैंडसेट से फेसबुक का उपयोग कर रहे हैं।
इसके कारण फेसबुक का विज्ञापन आय दिसंबर तिमाही में 76 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2.34 अरब डॉलर हो गया। इसमें मोबाइल विज्ञापन आय की हिस्सेदारी करीब 53 प्रतिशत है जो एक साल पहले करीब 23 प्रतिशत थी।
फेसबुक ने बताया है कि भारत के अलावा ब्राजील और अमेरिका में भी मोबाइल फोन पर फेसबुक यूज करने वालें की संख्या ज्यादा है और लगातार डेली एक्टीव यूजर्स की संख्या बढ़ती भी जा रही है।
इन देशों में दिसंबर 2013 के दौरान मोबाइल के जरिये फेसबुक तक पहुंच में 2012 के इसी महीने के मुकाबले अच्छी वृद्धि हुई है।
साथ ही भारत में मासिक आधार पर उपयोग करने वाले उपयोक्ताओं (डेली एक्टीव यूजर्स) की संख्या दिसंबर 2013 के अंत में 9.3 करोड़ रही।
इसमें 7.5 करोड़ ने अपने मोबाइल फोन के जरिये फेसबुक लॉग इन किए है।