फैशन और तकनीक से प्रेम करने वाली लड़कियों के लिए सैमसंग ने खास क्रिस्टल के साथ गैलेक्सी सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
करीब एक साल पहले सैमसंग ने गैलेक्सी s सीरीज में तहत अपना गैलेक्सी s3 लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने गैलेक्सी सीरीज में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।
लेकिन कंपनी ने एक बार फिर इस अपने सैमसंग गैलेक्सी s3 को नए अंदाज और लुक के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को स्मार्ट फीचर्स के अलावा 166 नग (स्वरोव्स्की क्रिस्टल) के डिजाइन के साथ पेश किया है
इस सैमंसग गैलेक्सी s3 के बैक पैनल पर कर्व डिजाइन में नग जड़े हैं जिसके कारण इसकी कीमत 299 यूरो तय की गई है।
फिलहाल ये स्मार्टफोन जर्मन की महिलाओं के लिए तैयार किया गया है जो फैशन और तकनीक दोनों को ध्यान में रखती है।