नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 यूजर्स के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 लॉन्च किया है। माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि नया ब्राउजर पुराने वर्जन के मुकाबले 40 फीसद सुरक्षित है। नए ब्राउजर में लेटेस्ट टीएलएस 1.2 का सपोर्ट है, जो फेसबुक और आउटलुक के इस्तेमाल के दौरान प्रोटेक्शन लेवल बढ़ा देता है।
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि नए ब्राउजर से उन वेबसाइट्स की परफारमेंस बढ़ जाएगी, जो जावा स्क्रिप्ट का यूज करती है। नया ब्राउजर दुनिया भर की 95 लैंग्वेजेज को सपोर्ट करता है। आइई 11 पिछले ब्राउजर आइई 10 से 9 परसेंट फास्ट है। यह केवल विंडोज 7 को ही सपोर्ट करता है और पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स के साथ सिंक नहीं करता। नए ब्राउजर में बेससाइट्स के 3डी ग्राफिक्स भी तेजी से रेंडर होते हैं।