सैमसंग ने घटाई गैलक्सी एस4 मिनी, एस3 की कीमत

0

 
सैमसंग ने भारत में गैलक्सी एस4 मिनी और गैलक्सी एस3 की कीमत कम कर दी है। दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतों में लगभग 4 सैमसंग ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है, इसलिए यह साफ नहीं है कि यह लिमिटेड पीरियड का फेस्टिवल ऑफर है या नहीं। 

घटी हुई कीमतें ऑफिशल वेबसाइट सैमसंग इंडिया ई-स्टोर पर दिख रही हैं। गैलक्सी एस3 की कीमत 3,500 रुपए कम हुई है, जबकि गैलक्सी एस4 मिनी की कीमत 4,630 रुपए कम हुई है। 

सैमसंग गैलक्सी एस3 पहले के 28,900 रुपए के मुकाबले अब 25,400 रुपए में मिल रहा है। 16 जीबी वाला गैलक्सी एस4 मिनी पहले के 27,990 रुपए के मुकाबले अब 23,360 रुपए में मिल रहा है। 

सैमसंग ने पिछले साल मई में गैलक्सी एस3 को 43,180 रुपए की कीमत पर भारत में उतारा था। गैलक्सी एस4 मिनी को इसी साल 27,990 रुपए में भारत में उतारा गया था।