सैमसंग ने लॉन्च किया स्मार्टवॉच Gear S3

0

सैमसंग ने अपने स्मार्टवॉच गियर s2 के अपडेटेड वर्जन गियर s3 को भारत में लॉन्च कर दिया है. साउथ कोरियन कंपनी ने अपने स्मार्टवॉच को दो वेरिएंट में पेश किया है- क्लासिक और फ्रंटियर. ये स्मार्टवॉच 18 जनवरी से स्टोर पर 28,500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा.

Samsung Gear s3 सबसे पहले IFA 2016 में लॉन्च किया गया था. इस घड़ी में गूगल के एंड्रायड वियर की जगह कंपनी का खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम Tizen काम करता है. इसका फ्रंटियर मॉडल रग्ड डिजाइन में है, जबकि क्लासिक वेरिएंट रिफाइंड लुक वाला है. इसमें एक ऐसा फीचर भी है जिससे डिस्प्ले को बिना टच किए भी कॉल उठाना और अलार्म को स्नूज करना मुमकिन होगा.

Gear S3 का फ्रंटियर मॉडल एक सेल्यूलर रेडियो चिप के साथ आता है जो स्मार्टवॉच को हाई स्पीड 4G नेटवर्क से कनेक्ट करता है. इसका मतलब है कि घड़ी को इंटरनेट से जोड़ने या फोन कॉल करने के लिए स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की कतई जरूरत नहीं है. ये फीचर ऐपल के लैटेस्ट स्मार्टवॉच तक मे नहीं है. इसमें SOS बटन भी है जो खुद ही सिक्यूरिटी प्रोफेशनल से लेकर, फैमिली और फ्रेंड को अलर्ट भेज देता है.