सैमसंग ने Galaxy S4 और S4 mini की कीमत में की भारी कटौती

0

स्‍मार्टफोन बाजार में बढ़ती प्रतिस्‍पर्धा के बीच भारतीय बाजार के नंबर-1 मोबाइल ब्रांड सैमसंग ने अपने दो बेहतरीन स्‍मार्टफोन Galaxy S4 और Galaxy S4 mini की कीमतों में भारी कटौती कर दी है. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई कीमतों की घोषणा की है.

सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक ऑनलाइन स्‍टोर पर Galaxy S4 की नई कीमत 31, 814 रुपये है, जो पहले 40,500 रुपये थी. यानी कंपनी ने फोन की कीमत में 8,686 रुपये की कटौती की है.

इसी तरह कंपनी ने Galaxy S4 mini (8जीबी) की कीमत में भी 4,082 रुपये की कटौती कर दी है. फोन के इस मॉडल की कीमत अब 19,278 रुपये रखी गई है जो पहले 23,360 रुपये थी.