आज के दौर में लगभग सभी लोग स्मार्टफोंस का इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल फोन में हमारी अधिकतर ऐसी सीक्रेट बातें होती है | जो हम किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं | हमारे स्मार्टफोन में क्रेडिट कार्ड डिटेल पासवर्ड जैसी कई महत्वपूर्ण सूचनाएं भी रहती हैं | इस कारण हमें हमारे फोन की सुरक्षा काफी जरुरी होती है इसलिए हमें फोन को हैकिंग से बचाने के लिए कई तरह के उपाय करने पड़ते हैं | हालाकी फोन को हैकिंग से बचाने के लिए स्मार्ट फोन में कई इनबिल्ट पिक्चर होते हैं लेकिन वह पूरी तरह से हैंग प्रूफ नहीं होते हैं | आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसके जरिए आप अपने फोन को हैकर से काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं | आइए जानते हैं इसके बारे में
पासवर्ड या AppLock कर से सुरक्षा
अपने फोन को हमेशा पिन या पासवर्ड से सुरक्षित रखें | अगर पासवर्ड याद नहीं रहता है तो पैटर्न लॉक का उपयोग भी कर सकते हैं | इसके अलावा मोबाइल वॉलेट्स और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कुछ खास एप को भी लॉक करके रखना चाहिए | इसके लिए गूगल प्लेस्टोर से कई प्रकार के लॉकर एप्लीकेशन मुफ्त में डाउनलोड किए जा सकते हैं |
गूगल अथेंटिकेटर होना चाहिए
फोन की एक्स्ट्रा सुरक्षा के लिए आपके पास गूगल अथेंटिकेटर होना चाहिए | गूगल का यह एप यूजर को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा उपलब्ध कराता है | यह एप नॉन-गूगल सर्विस तथा ऑफलाइन मोड में भी काम करता है |
डिवाइस मैनेजर डाउनलोड करें
स्मार्टफोन के लिए गूगल का एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर काफी उपयोगी एप है | अगर कभी आपका फोन खो जाता है तो आप इस एप के जरिए उसकी लोकेशन के बारे में पता कर सकते हैं | किसी कारणवश आपका फोन वापस नहीं मिलता है तो आप अपने कंप्यूटर पर बैठै-बैठे ही उसे फैक्टरी मोड पर रीसेट कर सकते हैं |