यूजर्स ने किया विरोध, तो WhatsApp को इस फीचर पर लेना पड़ा यूटर्न

0

यूजर्स के भारी विरोध के बाद अब WhatsApp अपने पुराने स्टेटस फीचर को वापस लाने जा रहा है. हाल ही में कंपनी ने नया स्टेटस फीचर ऐड किया है जिसमें फोटोज और वीडियोज लगाए जा सकते हैं. हालांकि ये फीचर कई यूजर्स को रास नहीं आया और लोगों ने जमकर इसका ट्विटर पर विरोध किया.

व्हाट्सऐप वापस ऐसा फीचर ला सकता है जिसमें स्टेटस 24 घंटे में गायब नहीं होगा. पहले कि तरह ही Available, busy, At School और At movies जैसे ऑपशन्स दिये जा सकते हैं. हो सकता है व्हाट्सऐप इस पुराने फीचर को लाने के साथ-साथ हाल में आया नया फीचर भी रखे. अगर आप ये फीचर जल्द ही यूज करना चाहते हैं तो गूगल प्ले में व्हाट्सऐप बीटा कम्युनिटी पर साइन अप करलें.

फिलहाल बीटा यूजर्स को ये फीचर मिल रहा है, यानि ये तो तय है कि आने वाले दिनों में ये फीचर आपको भी मिलेगा . लेकिन कब मिलेगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है.

अगर आप बीटा यूजर हैं तो व्हाट्सऐप पर ऊपर राइट में तीन डॉट वाले आइकन पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं. यहां about और फोन नंबर सेक्शन में आपको पुराने स्टेटस का ऑपशन वापस दिखेगा.

पहले ये रिपोर्ट आ रही थी
ट्विटर यूजर WABetaInfo द्वारा लीक किए गए खबर के मुताबिक व्हाट्सऐप अपने ऐप में नए फीचर ‘टैगलाइन’ को जोड़ कर पुराने टेक्स्ट स्टेटस वाले फीचर को वापस लाने की तैयारी कर रहा है. आपको बता दें कि ये वही यूजर है जिसकी सारी लीक की गई जानकारी आमतौर पर सही निकलती है. इस टैगलाइन फीचर के आने के बाद यूजर्स फिर से पुराना टेक्स्ट स्टेटस और इमोजी लगा पाएंगे.