iBall ने लॉन्च किया कन्वर्टिबल लैपटॉप CompBook i360

0

iBall ने भारत में Compbook i360 नाम से नया लैपटॉप लॉन्च किया है। टचस्क्रीन वाला यह कन्वर्टिबल लैपटॉप 360 डिग्री पर घूम सकता है। इसे चार मोड्स में इस्तेमाल किया जा सकता है- लैपटॉप, टैबलट, स्टैंड और टेंट।

iBall CompBook i360 में 11.6 इंच का मल्टीटच HD डिस्प्ले लगा है। इसमें 1.84 GHz के इंटेल क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम लगाई गई है। विंडोज़ 10 पर रन करने वाले इस लैपटॉप की इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है। इसमें 64 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए एक्सटर्नल USB HDDs लगाने की भी सुविधा है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो यह वाई-फाई, ब्लूटूथ, HDMI और यूएसबी सपॉर्ट करता है। इसमें 10,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 20 घंटों का नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्लेबैक देता है।

iBall CompBook i360 की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। इसे सॉफ्ट गोल्ड रंग में उतारा गया है।