कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG ने शानदार कैमरे वाला एक नया स्मार्टफोन G3 पेश किया है. यह फोन एक साथ न्यूयॉर्क, लंदन, सैन फ्रैंसिस्को में मंगलवार को लॉन्च हुआ.
कंपनी सियोल, इस्तांबुल और सिंगापुर में इसे अलग इवेंट में पेश करेगी. कंपनी ने इसे आज से दक्षिण कोरिया के बाजार में उतारने की घोषणा की है. उसके बाद यह भारत सहित 170 देशों में उतारा जाएगा. कंपनी के इस नए स्मार्टफोन के बारे में पहले से कई तरह की खबरें आ रही थीं और यह हैंडसेट बिलकुल वैसा ही है.
G3 एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर आधारित स्मार्टफोन है. यह सिंगल सिम फोन है और इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है जो जबर्दस्त पिक्सल (1440×2560) वाला एलसीडी क्यूएचडी है. कंपनी का दावा है कि इसका डिस्पले सबसे बढ़िया है. इसके पिक्सल का घनत्व 538 पीपीआई है. इसका मतलब यह हुआ है कि आम स्मार्टफोन की तुलना में इसका पिक्सल डबल है. लेकिन कंपनी ने इसमें ऐसी व्यवस्था की है कि इसके बैटरी की खपत भी कम हो.
कंपनी ने एक नया यूआई विकसित किया है. इसके तहत टाइपसेटिंग को बेहद आसान बनाया गया है. इसके कीबोर्ड को स्मार्ट कीबोर्ड कहा जा रहा है क्योंकि इसमें उंगलियों और आंखों को तकलीफ नहीं होती है. इतना ही नहीं यह अंदाजा लगा लेता है कि आप आगे क्या टाइप करेंगे और खुद ब खुद उसे टाइप कर देता है.
LG का यह फोन हल्का है. यह मेटालिक ब्लैक, सिल्क व्हाइट, शाइन गोल्ड, मून वॉयलट और बर्गंडी रेड रंगों में उपलब्ध होगा. इसकी मोटाई कम है और इसका वजन 149 ग्राम है. यह फोन 2.46 Ghz क्वाडकोर क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 801 प्रॉसेसर से चलता है. 32 जीबी वाले फोन का रैम 3जीबी है जबकि 16 जीबी वाले वर्जन में 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 128 जीबी के एक्सटर्नल सपोर्ट की भी व्यवस्था है.
इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसमें OIS+, डुअल एलईडी फ्लैश तो है ही, लेजर ऑटो फोकसिंग सेंसर भी है जो महज 0.276 सेकेंड में फोकस कर लेता है. इसका फ्रंट कैमरा 2.1 मेगापिक्सल का है जिसमें f/2.0 अपर्चर है. इसके साथ ही इसमें सेल्फी मोड है और यह यूजर के कैमरे के सामने हाथ हिलाते ही टाइमर को स्टार्ट कर देता है जिससे पलक झपकते ही तस्वीर खिंच जाती है.
इसमें वाईफाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0 एलई, एनएफसी, स्लिम पोर्ट जीपीएस, जीपीएस, जीआरपीएस और एलटीई 4जी है यानी तमाम फीचर से भरपूर है ये स्मार्टफोन.