नई दिल्लीः क्रिसमस और न्यूईयर के अवसर पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादातर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स सेल, नए-नए ऑफ़र्स और डिस्काउंट दे रही हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन के बाद अब पेटीएम भी अपने ग्राहकों के लिए महाबाजार सेल लेकर आया है।
मिल रहा है 90% डिस्काउंट
इस सेल की खासियत यह है कि पेटीएम ने बहुत बड़े और महंगे प्रोडक्ट्स की जगह ज़रुरत के छोटे-मोटे समानों पर फोकस रखा है। इस सेल में 90 प्रतिशत का डिस्काऊंट दिया जा रहा है और ये 20 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 22 दिसंबर यानि कल तक चलेगी।
1 रुपए से 25 रुपए की रेंज में मिल रहा है सामान
पेटीएम ने इस सेल में बेहद ही छोटे-छोटे इलैक्ट्रोनिक सामान पर फोकस रखा है। इस सेल में कई प्रोडक्ट्स सिर्फ 1 रुपए में भी मिल रहे हैं। इस सेल में एक 25 रुपए की रेंज है जिसमें आपको OTG केबल, एडॉपटर, मोबाइल और चार्जर पिन, मोबाइल कवर जैसी एसेसरीज मिल रही हैं। इलैक्ट्रॉनिक्स सामान के आलावा इस सेल में क्लॉदिंग, वॉचेस, मोबाइल एसेसरीज पर भी अच्छी खासी छूट मिल रही है।
कैसे करें खरीदारी
आप बस अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर पेटीएम खोलें और Mahabazaar Sale ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें। इसके बाद सामने दिख रहे ऑफर्स में से अपनी पसंद का सामन ढूढें। हमेशा की तरह अपने पसंद के प्रोडक्ट्स को कार्ट में एड करना शुरू करें। ध्यान रहे कि Paytm लॉगइन या साइन अप करके ही ऐसा करें। जब खरीदारी पूरी हो जाए तो एड्रेस फिल कर, पेमेंट मैथेड सलेक्ट करें। इस सेल में कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन भी काम कर रहा है।