शाओमी ने पिछले साल चीन में लगभग बेजल-लेस स्मार्टफोन Mi Mix लॉन्च किया था। उस वक्त कंपनी ने इसके दो वैरियंट्स उतारे थे और दोनों ही ब्लैक थे। मगर अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का पर्ल वाइट वैरियंट लॉन्च किया है।
CES 2017 में शाओमी के ग्लोबल वीपी ह्यूगो बारा ने Xiaomi Mi Mix के पर्ल वाइट वर्जन को लॉन्च किया। यह भी ऐलान किया गया कि चीन में इस साल ही इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। अभी तक स्मार्टफोन के इस वर्जन की कीमत नहीं बताई गई है, मगर उम्मीद लगाई जा रही है कि यह ब्लैक कलर वैरियंट के बराबर ही होगी। इसके अलावा स्पेसिफिकेशंस वगैरह में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है।
शाओमी Mi Mix रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वैरियंट्स में आता है। पहले वैरियंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 3,499 युआन (करीब 34,400 रुपये) है। दूसरे वैरियंट में 6 जीबी रैम के साथ 256GB स्टोरेज है और इसका कीमत 3,999 युआन (करीब 39,300 रुपये) है। 6 जीबी रैम वाले वर्जन में 18K गोल्ड-प्लेटेड कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर रिंग भी है।
Xiaomi Mi Mix ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 2040×1080 पिक्सल्स है। यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर करता है। बैटरी 4400 mAh है, जो क्विकचार्ज 3.0 टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है।
इस स्मार्टफोन का बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल। कैमरा 4K रेजॉलूशन पर भी विडियो रेकॉर्ड कर सकता है। इसका फ्रंट कैमरा स्क्रीन के राइट बॉटम पर दिया गया है।
फिंगरप्रिंट सेंसर को बैक पैनर पर कैमरा और LED फ्लैश सेटअप के नीचे लगाया गया है। शाओमी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले के नीचे अल्ट्रासोनिक सेंसर लगाया गया है।
शाओमी ने CES 2017 में अपना लेटेस्ट टीवी Mi TV 4 भी लॉन्च किया। कंपनी का कहना है कि Mi TV 4 आईफोन के सबसे पतले कोने से भी 30 फीसदी पतला है। यह स्क्रीन साइज के आधार पर 45 इंच, 55 इंच और 65 इंच के वर्जन्स में उपलब्ध होगा।