इलैक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी Zoook ने अपना नया पावर बैंक ZP -PB10DC के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने नए पावर बैंक कीमत 1,999 रुपए रखी है और यह ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, इसे कंपनी जल्द ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध करवा सकती है।
Zoook ZP -PB10DC पावर बैंक के फीचर्स
Zoook का नया पावर बैंक 10,000mAh की बैटरी से लैस है। इस पावर बैंक की खासियत है कि इसे 2A इनपुट्ट वाले चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि अगर आप 2A इनपुट्ट वाले चार्जर से इसे चार्ज करेंगे तो यह सिर्फ 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा इस पावर बैंक में 2 USB पोर्ट दिए गए हैं, जिसके जरिए दो डिवाइसिसों को एक साथ चार्ज किया जा सकता है।