चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने चीन में Mi Sports ब्लूटूथ मिनी इन-ईयर हैडसेट को लांच कर दिया है। कंपनी ने ब्लूटूथ मिनी इन-ईयर हैडसेट की कीमत 1,600 रूपए रखी है। बता दें कि Mi Sports ब्लूटूथ मिनी सेकेंड-जनरेशन हैडसेट है और यह पिछले साल नंबर में लांच हुए Mi Sports ब्लूटूथ हैडसेट का अपग्रेडेड वर्जन कहा जा रहा है।
इन-ईयर हैडफोन की खासियत की बात करें तो यह स्क्रैच रेसिस्टेंट एल्यूमीनियम एनोडाज्ड बिल्ड और IPx4 सर्टिफिकेशन के साथ आता है जो कि इसे स्पलैश रेसिस्टेंट बनाता है। इसका मतलब यह पसीने और हल्के पानी पड़ने पर खराब नहीं होगा। इसके अलावा इसमें नोटिफिकेशन अलर्ट के लिए वॉल्यूम नियंत्रक और एलईडी सूचक है। वहीं, इसे पावर देने के लिए 110एमएएच की बैटरी दी गई है।