रतलाम/सैलाना। जिले के आदिवासी अंचल क्षेत्र सैलाना में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि किसान ने जहरीला पदार्थ खाया था। हालांकि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद डॉक्टरों ने जहर से मौत की पुष्टि न करते हुए विसरा जांच के लिए सागर भेजना बताया।

मृतक किसान की जेब से बैंक के 2 लाख 40 हजार रुपए का कर्ज के नोटिस सहित 1 हजार 900 रुपए के विद्युत बिल मिले हैं। इधर किसान की मौत के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।

शुक्रवार सुबह सैलाना स्थित हनुमान सागर तालाब से सटे हुए एक खेत पर किसान लक्ष्मीनारायण पिता कालूराम पाटीदार (50) निवासी रंगबाड़ी मोहल्ला का शव मिला। शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। प्रारंभिक जांच में किसान की मौत जहर खाकर आत्महत्या करना प्रतित हो रही है।

हालांकि कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। लेकिन बैंक वसूली के दो नोटिस मिले हैं, जिसमें अलग-अलग ऋण पर दो लाख तीस हजार रुपए 29 फरवरी तक चुकाने के आदेश हैं। इसके अलावा मृतक किसान की जेब से 1900 रुपए का बिजली का तीन माह का बकाया बिल भी मिला। इसके आधार पर पुलिस का भी कहना है कि प्रथमदृष्टया लक्ष्मीनारायण ने आत्महत्या की है।

पुत्र ने घटनास्थल पहुंच की शिनाख्त

मृतक लक्ष्मीनारायण को मूर्छित अवस्था में देख मौके से गुजर रहे राहगीर ने थाने पर फोन लगाकर सूचना दी। पुलिस ने पहुंच शव शिनाख्ती के लिए मृतक लक्ष्मीनारायण के पुत्र पवन पाटीदार को बुलाया। पवन ने मृतक की शिनाख्ती अपने पिता लक्ष्‌मीनारायण के रूप में कर बताया कि वह काफी दिन से परेशान चल रहे थे। उनकी तीन पुत्रियां भी हैं।

पुलिस नहीं मान रही किसान

जांच में पुलिस लक्ष्मीनारायण को किसान नहीं मान रही है। थाना प्रभारी दिनेश वर्मा की मानें तो मृतक लक्ष्मीनारायण पूर्व में ही अपने हिस्से की सारी जमीन बेच चुका था और वर्तमान में ड्राइवरी करता था। इसके अलावा मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है।

विसरा भेजा जांच के लिए

लक्ष्मीनारायण की मौत कैसे हुई है, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम की प्रारंभिक पड़ताल में नहीं मिली है। मौत के कारणों तक पहुंचने के लिए विसरा जांच के लिए सागर लैब भेजा जा रहा है।

डॉ. शैलेष डांगे, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, सैलाना

सरकार सो रही है

भाजपा सरकार में किसान कर्ज से परेशान होकर मर रहे हैं और सरकार चैन से सो रही है। आदिवासी अंचल में कर्ज से दबकर किसान मौत को गले लगा रहे हैं।

हर्षविजय गेहलोत, कार्यवाहक अध्यक्ष, जिला कांग्रेस (ग्रामीण)

 

By parshv