ईपीएफ पर टैक्स लगाने वाली मोदी सरकार ने विपक्ष के विरोध के बाद मामले में यूटर्न लेते हुए इसे वापस लेने का फैसला किया है. संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को बयान देकर आम लोगों को बड़ी राहत दी है. बता दें कि सरकार के फैसले के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन भी किया.

सोमवार को ही ईपीएफ पर टैक्स लगाने वाली मोदी सरकार ने विपक्ष के विरोध के बाद मामले में यूटर्न के संकेत दिए थे.

बजट के बाद ईपीएफ पर ऊहापोह
गौरतलब है कि 29 फरवरी को पेश हुए बजट के बाद से ईपीएफ के 60 फीसदी हिस्से और इसके ब्याज पर टैक्स लगने को लेकर विरोध हो रहा था. सरकार की तरफ से आ रहे कई तरह के बयान को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई थी. ईपीएफ से निकाली गई रकम पर अबतक कोई टैक्स नहीं लगता है.

By parshv