रतलाम।एक्साइज ड्यूटी हटाने की मांग को लेकर की जा रही ज्वैलर्स की हड़ताल जारी है। सराफा बाजार की 400 से ज्यादा दुकानें पांच दिन से बंद हैं इससे अब तक 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ है। इधर हड़ताल की सबसे ज्यादा मार कारीगरों पर पड़ रही है। इससे 3500 से ज्यादा कारीगरों को काम नहीं मिल पा रहा है। इसमें 2500 बंगाली कारीगर के साथ 1000 स्वर्णकार समाज के लोग शामिल हैं। ऐसे में यदि हड़ताल और आगे बढ़ती है तो कारीगरों को दिक्कत होगी और रोजी रोटी के लाले पड़ सकते हैं।
 सराफा व्यापारी सुबह केंद्रीय मंत्री गेहलोत से मिलने नागदा गए, दोपहर में रतलाम सराफे में पहुंचे सांसद
सराफा व्यापारी रविवार सुबह नागदा पहुंचे और केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत से चर्चा की। उन्होंने कहा मैं आपकी मांग संसद सत्र में उठाऊंगा। व्यापारियों से सुझाव मांगे। रतलाम के साथ नागदा, महिदपुर, खाचरौद, उन्हेल आदि स्थानों के व्यापारी उनसे मिले और ज्ञापन सौंपा।
रतलाम से सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट, कांतिलाल छाजेड़, विशाल डांगी, रामबाबू शर्मा, निर्मल मूणत, कीर्ति बडज़ात्या, शरद पावेचा, ज्ञानचंद सराफ, सुनील कटारिया सहित अन्य व्यापारी शामिल हुए। रतलाम सराफा एसोसिएशन ने भी केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष अशोक डोसी, संजय लसोड़ सहित व्यापारी मौजूद थे।
वित्त मंत्री नशे में कहकर संभले सांसद
सांसद कांतिलाल भूरिया रविवार को सराफा व्यापारियों के समर्थन में पहुंचे। कारोबारियों के धरने के दौरान कह दिया- वित्त मंत्री हमेशा नशे में रहते हैं। मीडिया के सवालों के दौरान बात संभाली। कहा मेरा आशय सत्ता के नशे से था। भूरिया ने कहा प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को आम कारोबारियों की चिंता नहीं है।
सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है। भूरिया ने कहा ज्वैलर्स पर एक्साइज ड्यूटी लगाने का निर्णय यूपीए सरकार ने लिया था तब भाजपा और नरेंद्र मोदी ने विरोध किया। अच्छे दिन तो आए नहीं उल्टे सराफा व्यापारियों को सब्जी और चाय बेचना पड़ रही है। सांसद की बात का सराफा कारोबारियों ने भी समर्थन किया। सराफा व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष झमक भरगट ने कहा कि नए कानून से देश में काला धन सामने आने के बजाय इसे बढ़ाने की प्रवृत्ति हावी होगी।
आज इंदौर जाएंगे सभी व्यापारी- हड़ताल सोमवार को जारी रहेगी। इस दिन निकलने वाली महारैली व्यापारियों ने निरस्त कर दी है। व्यापारी इंदौर में निकलने वाली प्रदेशस्तरीय रैली में शामिल होने के लिए इंदौर जाएंगे। रैली में शामिल होने के लिए 200 से ज्यादा व्यापारी 40 वाहनों में सुबह रवाना होंगे। हड़ताल बढ़ाने का निर्णय सोमवार को होगा
सांसद कांतिलाल भूरिया दोपहर में सराफा बाजार पहुंचे। व्यापारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और पीएम नरेंद्र मोदी का चार साल पुराना वीडियो दिखाया। वीडियो देखने के बाद भूरिया बोले मोदी अब अपनी बात से क्यों पलट रहे हैं। मोदी का वीडियो संसद में दिखाने के लिए मैं लोकसभा स्पीकर से मांग करूंगा। एक तरफ केंद्र सरकार मेक इंडिया की बात कर रही है। दूसरी और इस तरह की ड्यूटी लगाई जा रही है। इससे इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा। चुनाव के पहले मोदी ने बड़े-बड़े वादे किए थे। अब पलट रहे हैं। जेटली नशे में रहते हैं। मोदी और जेटली को होश में लाएंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जब वित्त मंत्री थे तब उनके समय यह कानून आया था और उन्होंने इसे वापस किया था। उनसे चर्चा की जाएगी और उनसे इस ड्यूटी को रोकने की गुजारिश की जाएगी।

By parshv