रतलाम. आभूषणों पर एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में कारोबार बंद कर विरोध जता रहे सराफा व्यापारियों का बुधवार की दोपहर को पुतला दहन का कार्यक्रम तय था। पुतला दहन से पहले पुतले को रखने और नहीं रखने को लेकर दो व्यापारियों में जमकर तकरार हो गई और विवाद की स्थिति बन गई। देखते ही देखते सारे व्यापारी इन्हें समझाने में जुट गए। मामला बढ़ते देख जल्दबाजी में पुतला फूंककर इसे शांत करने का प्रयास किया लेकिन पुतला दहन के बाद फिर से विवाद होने लगा। अब 10 मार्च को प्रदेश के कई जिलों के सराफा व्यवसायी रतलाम में जुटकर एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ जंग का ऐलान करेंगे। इसमें प्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सोनी और सचिव संतोष सराफ के साथ ही प्रदेशभर से एक हजार व्यापारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

इसलिए हुआ विवाद
रतलाम सरफा एसोसिएशन के बैनर तले चांदनीचौक में दिए जा रहे धरने के तारतम्य में दोपहर में पुतला जलाया जाना था। सारे व्यापारी एकत्रित हो रहे थे और पुतला सड़क पर स्टॉपर पर बांधकर जलाए जाने की योजना चल रही थी कि इसी बीच एक व्यापारी संजय छाजेड़ और रतलाम सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष झमक भरगट के छोटे भाई पारस भरगट के बीच इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दोनों में जमकर तू-तू, मैं-मैं हो गई। इस पर पारस भरगट ने पुतले को गिराकर आक्रोष जताया और अपनी दुकान खोलने पहुंच गए। दूसरे व्यापारियों ने उन्हें समझाकर मामला शांत कराया।

वित्त आयोग अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
पुतला दहन से पहले सारे व्यापारी दो पहिया वाहनों से सुबह करीब 11 बजे मप्र वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी के निवास पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा कि सरकार ने जो एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है वह किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। सारे व्यापारी एक ही मांग पर थे कि जैसे भी हो एक्साइज ड्यूटी समाप्त की जाए जिससे स्वर्ण और चांदी के व्यवसाय में आने वाली बाधा को दूर किया जा सके। कोठारी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उनके लेटर पेट के साथ ज्ञापन की कॉपी केंद्र सरकार के वित्तमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया।

विवाद नहीं हम सभी साथ हैं
मामूली विवाद होता रहता है। शाम को सभी साथ बैठकर धरने पर विरोध जता रहे हैं। ऐसे विवादों को तवज्जो नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि ये ज्यादा मायने नहीं रखते हैं। कल 10 मार्च को प्रदेशभर की बड़ी रैली और सभा करने जा रहे हैं जिसमें एक हजार के आसपास व्यापारियों के बाहर से आने की संभावना है।
                                                     विशाल डांगी, उपाध्यक्ष रतलाम सराफा एसोसिएशन

By parshv