रतलाम। एक्साइज ड्यूटी हटाने की मांग को लेकर प्रदेशभर के हजारों सराफा कारोबारी गुरुवार को रतलाम में जुटे। सभी ने एक साथ निर्णय लिया कि जब तक केंद्र सरकार मांग नहीं मानती, तब तक सराफा कारोबार पूरी तरह बंद रहेगा। कारोबारियों का कहना था कि वे किसी भी हालत में सरकार के आगे नहीं झुकेंगे।

इंदौर में प्रदेश सराफा एसोसिएशन द्वारा निकाली गई रैली के बाद रतलाम में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश के व्यापारियों की महारैली निकाली गई।

सराफा बाजार चांदनीचौक धरना स्थल पर पहले आमसभा हुई। आमसभा को प्रदेश सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष हुकुम सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष झमक भरगट, रतलाम सराफा एसोसिएशन सरंक्षक अनोखीलाल कटारिया सहित अनेक शहरों से आए व्यापारियों ने संबोधित किया। व्यापारियों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कानून को हटाने को लेकर डटे रहने का आह्वान किया। आमसभा में प्रदेश सराफा एसोसिएशन पदाधिकारी अजय बख्तावर, संतोष सराफ, अशोक जड़िया, पुष्करण सोनी, पराग अग्रवाल सहित इंदौर से करीब 400 व्यापारी शामिल हुए थे।

अब दिल्ली में जुटेंगे

कीर्ति बड़जात्या ने बताया कि ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के आह्वान पर अब दिल्ली में 17 मार्च को देश के सभी सराफा व्यापारी एकत्र होकर विरोध जताएंगे। फिर भी बात नहीं बनी तो एक साथ भारत बंद करने का निर्णय लिया जाएगा। आमसभा में प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री पूरी तरह से व्यापारियों के निशाने पर रहे। व्यापारियों ने यहां तक कह दिया कि कुर्सी पर बैठा सकते हैं तो कुर्सी से हटा भी सकते हैं।

बैनर व तख्तियां लेकर आए

महारैली में शामिल होने आए मप्र, गुजरात के अनेक जिलों के व्यापारी दोपहर में आमसभा शुरू होने के बाद भी आते रहे। विरोध जताने के लिए सभी अपने साथ बैनर व तख्तियां लेकर आए थे। नीमच के व्यापारी तो अपने शरीर पर जेटली ने पकड़ा दी चाय की केटली के बैनर लगाकर आमसभा व रैली में चाय की केटली हाथों में लेकर चाय पिलाते रहे।

यह भी रहा खास

– रैली इतनी लंबी थी कि एक छोर घास बाजार से आगे तथा पिछला हिस्सा चांदनीचौक पर था।

– रैली में व्यापारी नहीं चाहिए स्मार्ट सिटी एक्साइज ड्यूटी वापस लो आदि नारे लगाते चल रहे थे।

– भोपाल, इंदौर, खंडवा, बुराहनपुर, शाजापुर, शुजालपुर, महू, देवास, धार, नीमच, मंदसौर, बड़नगर, मनावर, कुक्षी, भवानी मंडी, राजगढ़, शामगढ़, दाहोद, लिमड़ी आदि स्थानों के व्यापारी शामिल हुए।

– रैली के बाद संयुक्त कलेक्टर विनय कुमार धोका को सभा स्थल पर ज्ञापन सौंपा गया।

– आमसभा व रैली में शहर के समस्त व्यापारी संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

By parshv