रतलाम।इंडिया स्पोर्ट द्वारा रेलवे ग्राउंड पर राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल स्पर्धा में शनिवार शाम दर्शकों ने रैफरी की पिटाई कर दी। शनिवार को रेलवे ग्राउंड पर तनवीर फुटबॉल क्लब रतलाम व एन.एफ.ए. नीमच के बीच दूसरा सेमीफाइनल था। पहले हाफ में दोनों टीमें 0-0 से पर थी। शाम 6.15 दूसरा हाफ शुरू हुआ।
दस मिनट बाद नीमच की टीम ने रतलाम के खिलाफ गोल दाग दिया। गोल लाइन पर टप्पा खाकर बॉल अंदर गई और तनवीर क्लब के खिलाड़ी ने हवा में किक मारकर गेंद गोलपोस्ट से बाहर निकाल दी। मैच रैफरी मनोहर इकबाल कुरैशी व असिस्टेंट रेफरी नजीर खान ने गोल की विसल बजाई तो तनवीर क्लब के समर्थक आक्रोशित हो गए और दर्शक दीर्घा से मैदान में दौड़ लगा दी।
दर्शकों ने रैफरी व असिस्टेंट रेफरी को मारना शुरू कर दिया। शाम 7 बजे आयोजकों ने नीमच की टीम को 1-0 से जीत देने की घोषणा कर दी। दर्शक फिर उग्र हो गए व हुटिंग शुरू कर दी। जीआरपी के जवान आयोजक, मैच रैफरी और दोनों क्लबों के पदाधिकारियों को जीआरपी थाने ले गए। थाना प्रभारी श्याम बाबू शर्मा ने दोनों मैच निर्णायकों को समझाया।
सीटी बजते ही भड़के
मैच रैफरी-बॉल एयर में गोल के अंदर एंटर हो गई। नियमानुसार गोल घोषित करने के लिए सीटी बजाते ही रतलाम टीम के समर्थक भड़क गए और दोनों रैफरियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।-मनोहर इकबाल कुरैशी, रेफरी
मैच रैफरी-बॉल एयर में गोल के अंदर एंटर हो गई। नियमानुसार गोल घोषित करने के लिए सीटी बजाते ही रतलाम टीम के समर्थक भड़क गए और दोनों रैफरियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।-मनोहर इकबाल कुरैशी, रेफरी
बचा मैच आज होगा
दर्शक उग्र हो गए थे समझाइश के बाद शांत हो गए। हमनें रैफरी का फैसला स्वीकार किया था। बचा हुआ मैच रविवार सुबह 8 बजे जाएगा। राकेश मिश्रा,सचिव इंडियन स्पोर्टस एकेडमी
दर्शक उग्र हो गए थे समझाइश के बाद शांत हो गए। हमनें रैफरी का फैसला स्वीकार किया था। बचा हुआ मैच रविवार सुबह 8 बजे जाएगा। राकेश मिश्रा,सचिव इंडियन स्पोर्टस एकेडमी