नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉशिंगटन में परमाणु शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत परमाणु सुरक्षा को बड़ी प्राथमिकता देता रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत परमाणु आतंकवाद से लड़ने के लिए तकनीक विकसित करेगा। इसके अलावा मोदी ने ऐलान किया कि वाशिंगटन में परमाणु सम्मेलन से पहले अमरीका में मोदी ने कहा कि हमें गुफा में बैठे आतंकी से नहीं बल्कि शहर में स्मार्ट फोन लेकर बैठे आतंकी से लड़ना है।
मोदी ने कहा कि भारत परमाणु सुरक्षा के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय संस्था IAEA (इंटरनैशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी) की भूमिका का भी समर्थन करेगा। मोदी ने कहा कि भारत परमाणु स्मगलिंग और रेडियो एक्टिव पदार्थ का पता लगाने के लिए भी कदम उठाएगा।
वहीं मोदी ने आतंक के नए खतरे पर बात करते हुए कहा कि दुनिया को अब तेरा आतंकी मेरा आतंकी वाली सोच से बाहर निकलना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादी 21वीं शताब्दी की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन हम अब भी पुराने तरीके से उनसे निपट रहे हैं।

By parshv