मुंबई। वो यूं ही नहीं हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट। चाहे रील लाइफ हो रीयल लाइफ…हर जगह वो कुछ ऐसा कर गुजरते हैं कि चर्चा का विषय बन जाता है। जी हां, आपने बिल्कुल सही समझा, हम आमिर खान की ही बात कर रहे हैं। इन दिनों वो दंगल फिल्म में अपने कैरेक्टर को लेकर सुर्खियों में तो हैं ही, साथ ही जिस तरह से उन्होंनेअचानकअपना वजन कम किया है, वह हर जगह कौतूहल का विषय बना हुआ है। वजन बढ़ाने के बाद पिछले माह अचानक उन्हें घटे वजन में देख लोग दंग रहे गए। उनका घटा वजन देख कई सिने हस्तियां हैरान हैं उन्हें इसलिए ज्यादा ताज्जुब हुआ, क्योंकि आमिर ने अपना वजन प्राकृतिक तरीकों से घटाया है।
बता दें कि आमिर(50) ने व्यायाम में साइकिलिंग, ट्रेकिंग, स्वीमिंग व टेनिस खेलना शामिल किया। हिंदी फिल्म जगत से कई हस्तियां आमिर से पूछ रही हैं कि उन्होंने अपना बढ़ा वजन किस तरह कम किया। आमिर के प्रवक्ता ने कहा, फिल्म उद्योग से आमिर के कई दोस्तों ने उनसे संपर्क किया है और वजन घटाने के उनके राज के बारे में पूछ रहे हैं। आमिर ने अपना मौजूदा लुक पाने के लिए जो समर्पण दिखाया, उसे देखकर हर कोई दंग है।