रतलाम.महू रोड स्थित नए बस स्टैंड भवन का बुधवार से उपयोग शुरू हो गया है। नई बिल्डिंग के रख-रखाव, सुरक्षा और बस स्टैंड संचालन के लिए नगर निगम इसे ठेके पर देने की तैयारी कर रहा है। इसी सप्ताह में इसके टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। निगम की प्लानिंग है कि खुद के कर्मचारी लगाने के बजाए किसी फर्म को बस स्टैंड परिचालन का जिम्मा सौंप दिया जाए।

 बुधवार दोपहर महापौर डॉ. सुनीता यार्दे व अन्य एमआईसी सदस्यों ने बस स्टैंड भवन पहुंचकर गणपति पूजन किया और स्टैंड से बसों को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से तैयार नए भवन का 8 अप्रैल को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने लोकार्पण किया था। लोकार्पण के बाद भी बस स्टैंड भवन में कुछ काम शेष रह गए थे लिहाजा बसों का परिचालन शुरू नहीं किया गया।
बुधवार से इसकी विधिवत शुरुआत की। फिलहाल बस स्टैंड की व्यवस्थाओं का जिम्मा नगर निगम के कर्मचारी ही संभाल रहे हैं। महापौर डॉ. सुनीता यार्दे का कहना है कि नई बिल्डिंग के रख-रखाव, सफाई, सुरक्षा और बसों के परिचालन का जिम्मा निजी फर्म को ठेके पर दिया जाने का फैसला हुआ है। संभवत: इसे अगले महीने निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा। स्टैंड पर बसों से होने वाली रोज की वसूली नगर निगम के कर्मचारी ही करते रहेंगे।

नई सड़क पर आवागमन भी हो गया शुरू
सिंहस्थ मद से तैयार बस स्टैंड से सालाखेड़ी तक की सड़क की एक पट्‌टी पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। फिलहाल दोनों तरफ के वाहनों को 7 मीटर चौड़ी पट्टी पर चलाया जाएगा। सड़क के बीच में ज्वाइंट को मिट्टी भरकर समतल करने की कोशिश की गई है।

एक-दो दिन में फैसला लेंगे
फिलहाल ट्रायल के तौर पर बस स्टैंड की व्यवस्थाएं ठेके पर देने का विचार किया है। फाइनल निर्णय नहीं हुआ है, एक दो दिन में इस पर फैसला लेकर टेंडर जारी कर देंगे। डॉ. सुनीता यार्दे, महापौर

बस से 50 रुपए रोज लेते हैं

नए बस स्टैंड से फिलहाल रोज 104 बसों का आवागमन होता है।

इन बसों से नगर निगम 50 रुपए प्रतिदिन की वसूली करती है।

बस स्टैंड पर पहले की तरह एनाउंसमेंट व सफाई के लिए फिलहाल ननि के ही कर्मचारी तैनात रहेंगे।

बस स्टैंड की वसूली प्रक्रिया नगर निगम के कर्मचारी ही करेंगे।

ठेका होने के बाद सफाई, सुरक्षा और पब्लिक एनाउंस, अन्य यात्री सुविधाओं की जिम्मेदारी ठेकेदार फर्म की हो जाएगी।

बस ऑपरेटर यूनियन ने कलेक्टर से मुलाकात कर सुझाव दिया कि नए बस स्टैंड पर रोडवेज के पुराने कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर लगाया जा सकता है।

By parshv