ट्रेनों मंे बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़
सिंहस्थ में शुक्रवार को पहला शाही स्नान होगा। इस कारण गुरुवार को स्टेशन पर दिनभर यात्रियों की भीड़ रही। सारी सिंहस्थ स्पेशल ट्रेनें फुल रहीं। शुक्रवार से यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी। गुरुवार को अलग-अलग स्टेशनों से 12873 टिकट बिके। इससे रेलवे को 13 लाख 75 हजार रुपए की आय हुई।
स्टेशन पर की गईं व्यवस्थाएं
मेला स्पेशल को संचालित करने के लिए देहरादून, राजधानी सहित कुछ अन्य साप्ताहिक ट्रेनों काे प्लेटफॉर्म 5 या 6 से चलाया जाएगा।
मेला स्पेशल की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले पर दी जा रही है। प्लेटफॉर्म 4 पर तीन डिस्प्ले लगे हैं। एनाउंस भी किया जा रहा है।
यात्रियों की प्रवेश और निकासी प्लेटफॉर्म 4 वाले मुख्य द्वार तथा प्लेटफॉर्म 7 की तरफ से हो रही है।
दबाव बढ़ने पर यात्रियों की एंट्री प्लेटफॉर्म 2 की तरफ से कराकर सीटीआई ऑफिस होते हुए प्लेटफॉर्म 4 तक होगी। निकासी मुख्य द्वार से।
सिंहस्थ में 10 टिकट विंडो चालू रहेगी। मुख्य अनारक्षित टिकट कार्यालय में अभी तक 4 विंडो चालू थीं, एक नई खोली गई। स्टाफ आते ही यहां दो और विंडो शुरू की जाएंगी। प्लेटफॉर्म 7 की तरफ दो टिकट विंडो चल रही थीं, एक नई शुरू की गई है।
मुख्य पूछताछ कार्यालय का स्टाफ बढ़ाया जा रहा है, प्लेटफॉर्म 7 पर अस्थायी पूछताछ कार्यालय खोलेंगे।
व्यवस्था पर नजर रखने लगभग हर रोज रेलवे या जिला प्रशासन के अधिकारी स्टेशन का निरीक्षण करेंगे।