वाशिंगटन: एशिया में चीन के बढ़ते क्षेत्रीय प्रभाव को संतुलित करने में भारत को एक अहम ताकत बताते हुए अमरीका के एक शीर्ष सांसद ने आेबामा प्रशासन से अपील की है कि वह नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों को मजबूत करे । कांग्रेस सदस्य इलियट एंगेल ने कल कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा, ‘‘रणनीतिक नजरिए से भारत एशिया में चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने वाली एक अहम शक्ति है । उन्होंने दक्षिण चीन सागर और हिंद महासागर में नौवहन की स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर मुखरता बढ़ाई है ।’’

न्यूयॉर्क से कांग्रेस के सदस्य ने ‘एशिया में चुनौतियां एवं अवसर’ नामक मुद्दे पर सदन की विदेश मामलों की समिति के समक्ष सुनवाई के दौरान कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत अमरीका की एशिया नीति का एक अहम हिस्सा होना चाहिए । कांग्रेस सदस्य कहा, ‘‘दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर भारत में पूर्वी एशिया की एक बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की क्षमता है। वह समुद्री मुद्दों पर पहले ही एक सकारात्मक भूमिका निभा रहा है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एशिया क्षेत्र में क्रय शक्ति क्षमता के आधार पर यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और इस क्षेत्र का सबसे बड़ा लोकतंत्र है ।’’

By parshv